बलौदा बाजार

जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातें, पुलिस पहुंच से बाहर
20-Feb-2022 3:26 PM
जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातें, पुलिस पहुंच से बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 फरवरी । 
जिला में सक्रिय पुलिसिंग के मध्य से अब चोरों पर नकेल कसने की आवश्यकता आमजनों द्वारा महसूस की जा रही है, पुलिस द्वारा कार्यवाही आवश्यक की जाती है, परंतु चोर अपनी खुरापात से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके चलते आमजन हलकान हैं।

घर पर रखें संदूक से 2 लाख के सोने हुए पार
मुख्यालय बलौदाबाजार निवासी किशोर बाजपेयी पिता उमाशंकर बाजपेयी पोस्ट ऑफिस के पीछे वार्ड क्रमांक 6 के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि घर पर रखें संदूक में सोने के गले का हार एक नग 1 नग सोने के मंगलसूत्र चांदी के पायल एक नग सोने अंगूठी कीमत करीब 2 लाख अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया थाना सिटी कोतवाली में शिकायत पर भादवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

बच्चे के इलाज हेतु गए परिवार के यहां 83 हजार की चोरी
ग्राम कोदवा निवासी प्रार्थी गोवर्धन प्रसाद कमल ने दर्ज शिकायत में बताया है कि वह 15 फरवरी को अपने परिवार के साथ रायपुर गया था। गांव के मकान की देखरेख उनका भतीजा कौशल कुमार कमल कर रहा था। 18 फरवरी को उनके भतीजे के बच्चे की तबीयत खराब होने से यात्री करीब लग्न 8 बजे घर के दरवाजे में ताला लगाकर अपने घर चला गया था। 18 फरवरी की सुबह पहुंचा तो मुख्य दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। जिसकी जानकारी प्रार्थी मोबाइल से दिया गया काम पहुंचकर देखा तो घर के अंदर रखे अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला, लाकर में रखें एक नाक सोने की अंगूठी करीब 5 ग्राम 10 ग्राम सोने का टॉप्स 1 नग सोने का लॉकेट करीब 3 ग्राम 4 नग चांदी के पायल करीब 20 तोला नग 3000 कुल 83000 को कोई अज्ञात चोर घर के अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया, प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

शादी में गए परिवार चोरों ने उड़ाए 95 हजार
ग्राम जरवे निवासी कमल पिता लोकनाथ कुर्रे ने थाना पलारी में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह 16 फरवरी को शाम 4 बजे अपने परिवार के साथ शादी में तिल्दा नेवरा गया था। 19 फरवरी की सुबह 10 बजे करीब पड़ोसी सुरेश कुर्रे ने फोन कर उसे घर का ताला टूटा होने की जानकारी दी। आनन-फानन में प्रार्थी ग्राम जरवे 11.30 बजे अपने परिवार के साथ वापस लौटा तो घर के सामने का दरवाजा का ताला टूटा हुआ मिला, जबकि प्रार्थी के कमरे में रखे गए अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। अलमारी के अंदर का सामान बिखरा हुआ था।

अलमारी को देखने पर अलमारी के लॉकर में रखे सोने का कान का टॉप्स 2 जोड़ी सोने का मंगलसूत्र एक नग चांदी का पायल 1 जोड़ी चांदी का चाबी छल्ला चांदी का बिछिया 12 नग चांदी का कमरबंद एक नाग सोने का अंगूठी एक नाग नगद 15000 तथा उसके पिता के कमरे की अलमारी के लॉकर में रखे चांदी की ऐठी 1 जोड़ी सोने का लॉकेट एक नग नगद 30000 कुल 95000 को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर भादवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
30000 का सोलर पंप हुआ चोरी
सुहेला निवासी बुद्धालाल वर्मा द्वारा खेत में लगे 30 हजार के सोलर पंप व केबल चोरी होने की शिकायत थाना सुपेला में दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी के खेत में सिंचाई हेतु सौर ऊर्जा वाला 3 हॉर्स पावर का मोटर पंप लगा हुआ था जो 11 फरवरी तक खेत में ही चालू था। पारिवारिक कार्य में व्यस्त रहने के चलते जब 14 फरवरी को वहां खेत पहुंचा तो जाली तार का एक एंगल वह सेफ्टी पेंट को तोडक़र पंप व केबल कीमत करीब 30000 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस द्वारा भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु की बाइक पार
प्रार्थी आनंददास मानिकपुरी ने थाना सिमगा में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह अपनी पत्नी के साथ 16 फरवरी को ग्राम दामाखेड़ा अपने मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 डी यू 8742 से माधी पूर्णिमा मेला में गुरु दर्शन करने ग्राम दामाखेड़ा आया हुआ था जो मोटर साइकिल को समाधि स्थल के बाहर खड़ा कर दर्शन करने गया हुआ था, कुछ ही देर बाद वापस लौटने पर मोटर साइकिल नहीं मिला, जिससे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की शिकायत पर भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news