सरगुजा

गुमटी में घुसकर अभद्र व्यवहार, सिपाही पर आरोप
21-Feb-2022 4:16 PM
गुमटी में घुसकर अभद्र व्यवहार, सिपाही पर आरोप

पीडि़त दुकान मालिक ने की थाने में शिकायत, अफसरों ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 फरवरी।
शराब दुकान के सामने गुमटी में घुसकर सिपाही द्वारा दुकान संचालक व कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पीडि़त दुकान संचालक ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है।  

दरअसल, प्रिंस तिवारी नाम के युवक का आरोप है कि गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय शराब दुकान गंगापुर स्थित अपने पट्टे की जमीन पर वह गुमटी का संचालन कर जीवन यापन करता है। शनिवार की देर शाम पीडि़त अपने कर्मचारियों के साथ दुकान पर था, तभी अचानक मणिपुर चौकी के 2 पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। एक सिपाही दुकान के अंदर घुसा और पीडि़त एवं उसके कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा।

पीडि़त का आरोप है कि आरक्षक दुकान खोलने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था, वहीं जब उसने पैसा देने से मना कर दिया तो आरक्षक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज करने लगा।
पीडि़त ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़त द्वारा शिकायत दर्ज कराने के दौरान गांधीनगर थाने में मौजूद सीएसपी अखिलेश कौशिक ने पीडि़त को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news