बलौदा बाजार

ट्रक मालिक संघ समस्याओं के निराकरण के लिए परिवहन मंत्री को सौपेंगे ज्ञापन
21-Feb-2022 4:34 PM
ट्रक मालिक संघ समस्याओं के निराकरण के लिए परिवहन मंत्री को सौपेंगे ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 फरवरी।
बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ बलौदा बाजार के रिसदा बायपास मार्ग कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के सोमवार को नगर प्रवास के दौरान हुए जिला की परिवहन संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण हेतु मांग पत्र सौंपा जावेगा।

गौरतलब है कि बलौदाबाजार जिले का बड़ा भूभाग यातायात के लिए सडक़ मार्ग पर आश्रित है, इसके अलावा जिले में कई सीमेंट संयंत्र स्थापित होने के साथ बड़ी संख्या में चावल दाल वह उद्योग संचालित होने के कारण प्रदेश का मुख्य औद्योगिक जिले में शामिल है, वहीं इस जिले में वन संपदा व खनिज प्रचुर मात्रा में होने के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम शहीद वीर नारायण सिंह की जन्म स्थली सोनाखान बार नयापारा अभ्यारण राम वन गमन पथ में शामिल दुरदुरिया आदि इस जिले में होने के कारण पर्यटकों का पूरे देश से यहां साल भर आना-जाना जारी रहता है।

समस्याओं से जूझ रहा परिवहन कार्यालय
विडंबना यह है कि वर्ष 2012 में राजस्व जिला बनाए जाने के साथ ही यहां परिवहन कार्यालय की स्थापना तो की जा चुकी है, लेकिन 10 वर्ष भी परिवहन कार्यालय का खुद का कोई भवन नहीं होने के कारण बलौदाबाजार स्थित जनपद सराय भवन में संचालित हो रहा है, गौरतलब है कि यहां पूर्व में कार्यरत परिवहन अधिकारियों के द्वारा परिवहन कार्यालय के लिए बाईपास मार्ग पर मगर जवाई स्थित विद्युत सब स्टेशन के समीप अथवा भाटागांव में शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग करते हुए सारी प्रक्रिया पूर्ण कर आवेदन दिए जाने के बावजूद अब तक भूमि का आवंटन नहीं होने तथा फाइल को ठंडे बस्ते में डालकर छोड़ दिए जाने की जानकारी सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया है कि जिले में कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा परिवहन कार्यालय को बलौदा बाजार से अन्य नगर स्थानांतरित करने की जुगत में लगे होने के कारण जगह आवंटित कार्य को जानबूझकर रोक कर रखा गया है।

इसके अलावा परिवहन कार्यालय में कर्मचारियों के कई पद रिक्त होने के कारण कामकाज प्रभावित होता है। जिला में परिवहन अधिकारी को रोड परमिट के नवीनीकरण का अधिकार नहीं दिए जाने के कारण यात्री वाहनों को परमिट बनवाने के लिए आज भी रायपुर परिवहन कार्यालय के चक्कर काटना पड़ रहा है।

जिले में पंजीकृत वाहनों की संख्या एक लाख के करीब
परिवहन कार्यालय से जुड़े लोगों के अनुसार जिले में परिवहन कार्यालय प्रारंभ होने के बाद यहां 70,000 से अधिक दोपहिया वाहन 20,000 से अधिक कारें हल्के व्यवसायिक वाहन और ट्रैक्टर तथा दो हजार से अधिक भारी वाहनों का पंजीयन हो चुका है इसके अलावा पूर्व में अन्य जिलों में पंजीकृत 5000 से अधिक वाहन स्वामी इस जिले के निवासी होने के साथ यहां से वाहन संचालित करते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news