सरगुजा

नाबालिग की हो रही थी शादी, टीम ने रूकवाई
22-Feb-2022 8:46 PM
नाबालिग की हो रही थी शादी, टीम ने रूकवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 22 फरवरी।
विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलढाब में 14 वर्षीय नाबालिग लडक़ी का विवाह माता पिता के द्वारा करवाया जा रहा था शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी। सात फेरे हो चुके थे नाबालिग को बस सिंदूर लगने वाली थी कि महिला उत्थान कल्याण समिति की टीम अध्यक्ष सरिता महंत के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गए और बाल विवाह को रुकवाया गया।

महिला उत्थान कल्याण समिति के गांव-गांव में मौजूद सदस्यों के पहल से आज विकासखंड उदयपुर के ग्राम बेलढाब में 14 वर्षीय नाबालिग का विवाह रोकने में सफलता मिली है। विवाह को रोकने के लिए पहल करने के दौरान मौके पर उपस्थित लडक़ी पक्ष के लोगों ने विवाद भी करने की कोशिश की परन्तु ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि नंदा एवं उपसरपंच अमृत यादव एवं 112 की टीम भी मौके पर पहुंचे तथा लडक़ा एवं लडक़ी दोनों पक्ष के लोगों को समझाइश दिए लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद बारात को बिना दुल्हन के खाली हाथ लौटना पड़ा।

बारातियों के लौट जाने के बाद चाइल्ड लाइन की टीम और महिला विकास विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा लडक़ी के माँ बाप को समझाइश देते हुए पंचनामा तैयार कर कागजी कार्यवाही पूर्ण की गई। इन लोगों के द्वारा भी लडक़ी के मां-बाप तथा मौके पर उपस्थित गांव के अन्य लोगों को बाल विवाह नहीं करने के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए कानून के बारे भी बताया गया। समझाइश के बाद परिजनों ने नाबालिग का विवाह नही करने का लिखित आश्वासन दिया।

उक्त कार्यवाही में 112 की टीम के सदस्य, चाइल्ड लाइन सदस्य स्तुति राजवाड़े, महिला बाल विकास विभाग से सुपर वाईजर ऐरखामेरन लकड़ा व सुमन उपस्थित थी।इस बारे में बात करने पर महिला उत्थान कल्याण समिति के अध्यक्ष सरिता महंत ने सभी से अपील की है कि उम्र हो जाने के बाद ही बालक एवं बालिका का विवाह करें। शासन द्वारा निर्धारित उम्र में विवाह होने से युवक युवती दोनों का दांपत्य जीवन सुखमय होता है।नाबालिक की स्थिति में विवाह होने से विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना दोनों ही परिवार के सदस्य एवं बालक बालिका को करना पड़ता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news