सरगुजा

विधायक बृहस्पत ने मॉडल आंबा भवन का किया लोकार्पण
23-Feb-2022 8:01 PM
विधायक बृहस्पत ने मॉडल आंबा भवन का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 23 फरवरी।
नगर के सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड- दस में 6 लाख 45 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित मॉडल आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण विधायक बृहस्पत सिंह, कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू और नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विधायक ने नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड क्र 8 और वार्ड क्र 11 के लिए दो और आंगनबाड़ी भवन एवं श्रीराम मंदिर समीप छठ घाट बनवाने की घोषणा की।

इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप नगर में विकास के कार्य हो रहे हैं। मेरा निरंतर प्रयास है कि जो भी नगरवासियों की मांग है, वह पूरी हो। नगरवासियों के द्वारा बहुत लंबे समय से छठ घाट की मांग की जा रही है। आज इस अवसर पर मैं नगर में श्रीराम मंदिर घाट में छठ घाट बनवाने की घोषणा करता हूं। वहीं नगर में दो और आंगनबाड़ी भवन भी बनवाने की घोषणा कर रहा हूं, ताकि नगर के नन्हे-मुन्ने बच्चों को घर के नजदीक ही आंगनबाड़ी की सुविधा मिल सके।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि सीमित राशि में आंगनबाड़ी भवन का कार्य बहुत ही सुंदर हुआ है। न्यूनतम लागत में हुआ यह निर्माण कार्य दूसरे विभागों के लिए अनुकरणीय है। नगर के बीचोंबीच अतिक्रमण को साफ करते हुए आंगनबाड़ी भवन को बनवाए जाने की जो पहल नगर पंचायत ने की है, वह बहुत ही सराहनीय है। नगर विकास के लिए मुझसे जो भी सहयोग बन पाएगा मैं करने के लिए हमेशा तत्पर हूं।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि मैं वार्ड क्रमांक 10 से ही जीतकर पार्षद बना और फिर आप सब के आशीर्वाद से दुबारा अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि वार्ड- 10 में मॉडल आंगनबाड़ी भवन की सौगात वार्डवासियों को दे पा रहा हूँ। नगर विकास के लिए मैं निरन्तर प्रयत्नशील हूं और इसके लिए मुझे जो करना पड़ेगा, वह मैं आप सब के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से निरन्तर करता रहूंगा।

पार्षद अशोक जायसवाल ने कहा कि नगर विकास के लिए हम सब कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। इस दौरान एसडीएम गौतम सिंह, तहसीलदार विनीत सिंह महिला बाल विकास अधिकारी विनय यादव, पार्षद मुकेश जयसवाल, राजेश सोनी, प्रमोद कश्यप, स्वेता दास, संतोष गुप्ता, कौशल जैसवाल, विजय रावत, सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि विकास गुप्ता,अभिषेक सिंह, एल्डरमेन रामजी कश्यप, श्रीकृष्ण गुप्ता, अशोक गोंड, अशोक जैन, जगदंबा गुप्ता, रामशंकर दुबे, अशोक केशरी, अजय केशरी, टी आर शर्मा, अतुल गुप्ता, अजय जैसवाल, राजेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, विकास दुबे, अनुप कश्यप, अंकित गुप्ता, वार्ड की महिलाएं एवं पुरुष सहित नगर पंचायत के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी की सहायिका और कार्यकर्ता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता और आभार प्रदर्शन सीएमओ दीपक एक्का ने किया।

मॉडल आंगनबाड़ी भवन के लोकार्पण पूर्व उपस्थित अतिथियों के द्वारा पूरे आंगनबाड़ी परिसर में वृक्षारोपण किया गया, साथ ही पौधों की नियमित सुरक्षा दिए जाने की भी बात कही गई। आंगनबाड़ी भवन में फीता काटकर प्रवेश करने के पहले विधायक बृहस्पति सिंह, कलेक्टर कुंदन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों के द्वारा कन्या पूजन कर पहले बच्चियों को प्रवेश कराया गया उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर अतिथियों ने प्रवेश किया।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यरत सभी मितानिन बहनों को अतिथियों के द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित कराया गया इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मितानिन बहनों के द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है इन सब को इसी प्रकार सम्मान मिलता रहना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news