गरियाबंद

रंग गुलाल व मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे
21-Mar-2022 4:38 PM
रंग गुलाल व मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 मार्च।
नगर की सेवाभावी सामाजिक संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में वार्ड क्रमांक 15 स्थित देवारपारा में गरीब बच्चों के बीच संस्था द्वारा होली पर्व के अवसर पर होली के रंग, बच्चों के संग रंगों का पर्व होली मनाया गया।

पानी की किल्लत व इसके महत्व को समझते हुए सूखी होली खेली गई। मोहल्ले के गरीब बच्चों को संस्था के सदस्यों के द्वारा रंग गुलाल व मिठाई प्रदान किया गया। संस्था की अध्यक्ष अंजू पारख ने बताया कि गरीब बच्चों के साथ सूखी होली खेलना एक सुखद अनुभूति रही है।

ये बच्चे भी आम बच्चों की तरह होली पर्व में सूखी होली खेलने में काफी खुश नजर आए। रंग गुलाल व मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों के बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए। आज के दौर में किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत बड़ी बात है। हमारी संस्था का यह उद्देश्य है की गरीबों व जरूरतमंदों की मदद की जाए। उनके बीच जाकर खुशियां बांटी जाए। हमारी संस्था द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद की जाती है। इस अवसर पर महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन नवापारा नगर इकाई की अंजू पारख, पायल बाफना, रूपाली अग्रवाल व खुशबू छाजेड़ सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news