गरियाबंद

भागवत कथा में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया
27-Mar-2022 2:41 PM
भागवत कथा में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया

गरियाबंद, 27 मार्च।  जिला मुख्यालय गरियाबंद के गाँधी मैदान में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मुख्य कथा वाचिका संत दीदी वर्षा नागर को सुनने श्रद्धालु भक्तों की उपस्तिथि  प्रति दिन भारी संख्या में पहुँच भावविभोर हो आत्म सात कर रहे हैं। इसी परिपेक्ष में शनिवार को संध्या कथा समाप्ति पश्चात नगर के मुख्य तिरंगा चौक पर भारत माता एवं भगवान राम के भव्य छाया चित्र का सामूहिक आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर के सभी धर्म प्रेमी महिला पुरुष सहभागी बने।

इस दौरान श्री मद भागवत कथा वाचक सन्त दीदी वर्षा नगर द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया, वहीं भारत माता आरती कर भारत माता की जय जय जय श्रीराम, हरहर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा।

इस माह आरती में उपस्तिथ महिलाओं द्वारा अपने अपने घरों से पांच दीपक लेकर पहुँचे हुए थे जिन्हें एक दियो को आपस मे वितरण कर भगवान रामजी एवं भारत माता के छाया चित्र की सामूहिक भब्य आरती किया गया ।श्री मद भागवतकथा वाचकसन्त वर्षा नागर ने उपस्तिथ  भक्त जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दु नव वर्ष का  सबसे बड़ा पर्व  रामनवमी मनाया जाना है, प्रत्येक घरों में भगवा ध्वज फहराने की अपील किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news