रायगढ़

डेम में डूबने से युवक की मौत
27-Mar-2022 4:39 PM
डेम में डूबने से युवक की मौत

प्रतिबंध के बावजूद नहाने वालों की उमड़ती है भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मार्च।
शनिवार की शाम गोवर्धनपुर स्थित पचधारी डेम में नहाने गए एक युवक गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को कपिल बरेठ (18) निवासी विनोबानगर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक इंदिरा विहार गया हुआ था। पिकनिक से लौटते समय शाम करीब 4 बजे सभी दोस्त नहाने पचधारी पहुंचे, इसी दौरान कपिल नहाते समय गहरे पानी में चला गया, जिससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस का कहना है कि पचधारी में डूबकर युवक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम करते हुए मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।  

पहले भी हो चुकी है कई मौतें
पंचधारी पर्यटन स्थल पचधारी में गर्मी लगते ही हजारो लोग प्रतिदिन यहां नहाने पहुंचते हैं और पचधारी में पर्याप्त सुरक्षा नहीं होने से इस स्थल पर घटनाएं होती रहती है। इस स्थल पर पहले भी पानी में डूबकर कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ नहाने जाते है।

डेम में किसी भी दृष्टी से सुरक्षित नहीं है जिसके चलते जिला प्रशासन ने यहां नहाने पर प्रतिबंध भी लगा दिया था,  लेकिन इसका असर स्थानीय लोगों पर नहीं पडंा है। कुछ दिनों की खमोशी के बाद जिला प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर शहरवासी फिर से प्रतिबंधित स्थल पर नहाने पहुंच जाते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news