रायगढ़

शिव सेना की रामनवमी शोभायात्रा 9 को
28-Mar-2022 3:14 PM
शिव सेना की रामनवमी शोभायात्रा 9 को

6 को मनोकामना चुनरी यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 मार्च।
शिव सेना द्वारा विगत 25 वर्षों से रामनवमी के अवसर पर भगवान राम की महा शोभायात्रा निकाली जा रही है। साथ ही विगत 5 वर्षों से नवरात्र की पंचमी पर बूढ़ी माई की मनोकामना चुनरी यात्रा निकाली जाती है।
कोरोना काल की वजह से 2 वर्षों से यह दोनों ही धार्मिक आयोजन नहीं हो पाये थे। यही वजह है कि सभी शिवसैनिकों के साथ ही सभी भक्तों में इस बार इन कार्यक्रमों को लेकर काफी उत्साह है। इस विषय में शिव सेना की आवश्यक बैठक रखी गई थी, जिसमें आगामी 6 अप्रैल को पंचमी के दिन मनोकामना चुनरी यात्रा व 9 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया है।

शिव सेना की मनोकामना चुनरी यात्रा 6 अप्रैल को शाम 4 बजे शहीद चौक से प्रारंभ होगी और  बूढ़ी माई मंदिर पंहुच कर माता को विशाल चुनरी अर्पण कर भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना की जाएगी। इसी क्रम में 9 अप्रैल दिन शनिवार को शाम 4 बजे इतवारी बाजार से भगवान राम की शोभायात्रा निकलेगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस इतवारी बाजार में आ कर महाभण्डारे के साथ समाप्त होगी। दोनों कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए शिव सैनिकों ने तैयारी शुरू कर दी है। शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन ने सभी रामभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामील होने का निवेदन किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news