गरियाबंद

भागवत कथा सुनने पहुंचे जनप्रतिनिधि
28-Mar-2022 4:47 PM
भागवत कथा सुनने पहुंचे जनप्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 मार्च। 
प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन द्वारा माता की स्मृति में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महापुराण व ज्ञान यज्ञ सप्ताह के षष्ठम दिवस पर भगवान कृष्ण जी के अवतरण दिवस की कथा सुनाई गई।
उक्त अवसर पर जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से किशोर देवांगन के परिवार जनों व भक्तो के द्वारा मनाया गया और भजन में झूम उठे भक्तों के द्वारा भगवान बांके बिहारी को 56 भोग अर्पण किया गया। कथा प्रसंग मे कालिया मर्दन की कथा महाराज जी के श्रीमुख से सुंदर अविरल प्रवाहित किया गया। महाराज श्री ने कहाकि मेरे प्रभु बालमुकुंद वृंदावन में गो चारण के लिए जहां गए, वहाँ पर अनेक प्रकार के असुरों का उद्धार किया, साथ ही साथ माखन चोर प्रसन्न हुए।

जिसमें भगवान कृष्ण की दिव्य झांकी के माध्यम से सभी दर्शकों का मन प्रसन्न हुआ। प्रभु बालमुकुंद और माता रुकमणी का विवाह प्रसंग कथा सुनाया गया, आरती मंगल के साथ प्रसादी वितरण भी किया गया। भगवान सभी गोपी के संग हुए। आज भी हम सबके साथ भगवान हैं, वह है तभी हम सब हैं और आज भी भगवान इस त्रिवेणी संगम तट में हम सब के साथ महारास खेल रहे हैं।। कथा के दौरान आम जनो के लिए कौशल्या भंडारा का आयोजन भी देवांगन परिवार द्वारा रखा गया है।

श्रीमद भागवत महापुराण को सुनने जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोशले, जिला मंत्री परदेशी राम साहू, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, राघवेंद्र साहू, जनपद सदस्य राजेश साहू, किशन सांखला, भूपेंद्र सोनी, टिंकू सोनी, चंद्रिका साहू, जनपद सदस्य किशोर साहू, लौटन गिलहरे, संतोषी कंसारी, खुशी साहू, रिकेश साहू, राजिम मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, वीरेंद्र साहू, संजय साहू व श्रद्धालु उपस्थित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news