गरियाबंद

मूलभूत सुविधाओं की मांग, ग्रामीण का धरना-प्रदर्शन, आश्वासन पर माने
29-Mar-2022 3:16 PM
मूलभूत सुविधाओं की मांग, ग्रामीण का धरना-प्रदर्शन, आश्वासन पर माने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 29 मार्च।
मैनपुर विकास खण्ड  के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में बसाहट  ग्राम पंचायत अडग़ड़ी शोभा कोकडी भूतबेडा़ गरहाडीह कोचेंगा गोना गौरगाँव के 65 गांव पारा टोला में समय सीमा पर बुनियादी सुविधाओं की मांगों को लेकर पद यात्रा धरना-प्रदर्शन के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से  वंचित सैकड़ों ग्रामीणों ने  अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चक्काजाम का निर्णय कर सोमवार को मुख्य मार्ग पर पहुँचे।

इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों सहित पुलिस पहुँची।  एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से चर्चा की गई, 15 दिनों के भीतर कलेक्टर द्वारा समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौप चक्काजाम, धरना-प्रदर्शन आगामी दिनों तक स्थगित किया।

ग्रामीणों द्वारा सौपे गये ज्ञापन में कहा गया कि सुदुर वनाँचल के ग्रामीणों को आजादी के 75 वे साल बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पुल पुलिया, बिजली, वन अधिकार पट्टा, सिंचाई के लिए पानी, शुद्ध पेयजल के साथ ही हमारे क्षेत्र पांचवी अनुसूची होने के बाद भी पेसा एक्ट लागू नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को भयंकर परेशानी उठानी पड़ रही है।

मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए कई बार सैंवधानिक नियमों के तहत क्षेत्र वासियों द्वारा पदयात्रा धरना प्रदर्शन आवेदन निवेदन के साथ ही कई बार आंदोलनरत भी थे।  लेकिन इस क्षेत्र के साथ शासन प्रशासन द्वारा हमेशा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
क्षेत्रवासियों ने 14 मार्च 2022 को कलेक्टर गरियाबंद सहित विभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को तय समय सीमा पर बुनियादी सुविधा दिलाने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमें उल्लेखित की गई थी अगर समय सीमा पर समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है, सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर देवभोग राजापड़ाव क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम किए जाने का बात कही गई थी उसी तारतम्य में कुछ-कुछ समस्याओं पर प्रशासन के द्वारा निराकरण दिख रहा है। जो हमें बच्चों को पकड़ाये जाने वाला खिलौना जैसा लग रहा है।

ज्ञापन में प्रमुख मांगे...
बिजली- राजापड़ाव क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायत में से 5 पंचायतों में अभी तक बिजली नहीं लग पाई है। वैकल्पिक सौर ऊर्जा महीनों से खराब पड़ा रहता है। वर्षों से बिजली के लिए सर्वे एस्टीमेट का ही खेल चला रहा है।
अभी 14 दिन में मात्र विभागीय स्तर से सर्वे कार्य विकास समिति एवं ग्राम पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का ही कार्य हुआ है। अभिलंब विद्युतीकरण किया जावे।

 पुल पुलिया-राजापड़ाव क्षेत्र के  8 ग्राम पंचायतों से होकर आवाजाही  होने वाले पक्की सडक़ मार्ग पर राजापडाव से गौर गांव गोना गरीबा मार्ग जो अडग़ड़ी शोभा शुक्ला भाँठा गरहाडीह भूतबेड़ा भाटापारा मार्ग पर तत्काल पुल पुलिया की अति आवश्यक है।
शिक्षा- शिक्षा का हाल क्षेत्र में बेहाल है। पूरे राजापडा़व क्षेत्रों में एक भी हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं है। बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण से ग्राम पंचायत भूतबेड़ा में हाईस्कूल व शोभा मे हायर सेकेंडरी स्कूल तथा मोंगराडीह,गौरगांव में बालक आश्रम नितांत आवश्यक है। मात्र अभी तक प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने की बात कही गई है।

स्वास्थ्य-पूरे राजापडा़व क्षेत्रों में स्वास्थ्य की दिशा में कोई काम नहीं हो पाया है।गरीबों को इलाज के लिए उड़ीसा राज्य पर निर्भर होना पड़ता है। इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नितांत आवश्यक है। जिस पर अभी तक दूसरे विभाग के खाली पड़े भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन चिकित्सक सहित स्टाफ की नियुक्ति कहीं जा रही है। लेकिन सभी स्टाफ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुविधा क्षेत्रवासियों को मिलेगा इसका हमें विश्वास दिलाई जावे।

वन अधिकार पत्र- वन अधिकार पत्र के लिए 2018 में हितग्राहियों से दावा प्रपत्र समितियों के माध्यम से जिला स्तर में पहुंच गया है जिसका उचित निराकरण करते हुए पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र का वितरण किया जावे सहित अन्य मांगे हैं।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सूरज साहू , तहसीलदार नायब तहसीलदार अरीरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर , एसडीओपी अनुजगुप्ता , जिले के थाना प्रभारियों पुलिस बल  व ग्रामीणों में दलसू राम मरकाम,पूरन मेश्राम,तिलक मरकाम,गौकरण ध्रुवा,सखाराम मरकाम, चिमन नेताम, अजय कुमार नेताम, वैशाख राम नेताम ,मंगलू राम मरकाम, लोधी राम मरकाम ,गणेश राम नेताम,  दैनिक मंडावी, नंदलाल नागेश,शगरू मरकाम ,बुद्धू नेताम,ईश्वर नेताम श्यामा कुमार मरकाम,मना राम मरकाम, सखाराम मंडावी, विश्राम मरकाम, साधु राम नेताम, चरण सिंह कुंजाम, भानु छिनूराम मरकाम, शंकरलाल नेताम ,चीनू गोकुल नेताम, लक्ष्मण सिंह नेताम,परषोतम नेताम ,उमेश मरकाम ,गंगा राम मरकाम ,कैलाश नेताम ,लच्छू मंडावी ,बिमलू मंडावी ,शंकर नेताम ,गौतम नेताम ,चरण कुंजाम ,प्रेम नेताम,राम देव मरकाम ,पुनीत मरकाम ,कुमार सिंह मरकाम, सैकड़ों ग्रामीण प्रमुख रूप से शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news