रायगढ़

डीजल टैंकर में लगी आग, वाहन खाक
29-Mar-2022 5:11 PM
डीजल टैंकर में लगी आग, वाहन खाक

ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 मार्च।
आज सुबह तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पालीघाट मेन रोड पर एक डीजल टैंकर में आग लग गई और देखते ही देखते वाहन जलने लगा। ड्राइवर ने आग लगते ही टैंकर से कूद कर जान बचाई। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। तीन टैंकर पानी खत्म हो जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका और टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

इस संबंध में थाना प्रभारी जीपी बंजारे से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब सवा 7 बजे पालीघाट में मेन रोड में एक डीजल ट्रक में अचानक आग लग गई। डीजल टैंकर में करीबन 6 हजार लीटर डीजल भरा हुआ है।
फिलहाल गनीमत की बात यह है कि ड्राइवर आग लगते ही टैंकर से कूद गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। परंतु दोपहर 3 बजे समाचार लिखे जाने तक फायर बिगे्रड का पानी खत्म हो जाने की स्थिति में आग पर काबू नहीं पाया जा सका और ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news