रायगढ़

जिंदल के फ्लाई ऐश से छात्र हो रहे हैं परेशान
29-Mar-2022 7:24 PM
 जिंदल के फ्लाई ऐश से  छात्र हो रहे हैं परेशान

पीडि़त ग्रामीणों ने की कलेक्टर- एसपी से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 मार्च। खरसिया स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के द्वारा कलमी से बिना एनओसी लिए गांव के स्कूल में फ्लाई एश डम्प कराने का मामला सामने आया है। जिस पर ग्रामीण व स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। पीडि़त ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कलेक्टर व एसपी से की है।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत की कॉपी में बताया गया है कि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड खरसिया के सिक्योरिटी इंचार्ज ललित कपूर के द्वारा बिना पंचायत के अनुमति के बिना जबरदस्ती कलमी पंचायत के स्कूल के पास फ्लाई एश गिराया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा मना करने पर भी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के सिक्योरिटी इंचार्ज दल बल के साथ मारपीट करने पहुंच जाते हैं तथा ग्रामीणों को बात का हमेशा अनसुना कर दिया जाता है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि जिस जगह पर फ्लाई एस गिराया जा रहा है, वहां गांव का स्कूल संचालित हो रहा है। जहां डंप किये गए फ्लाई एस के उडऩे के कारण स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news