रायगढ़

रेलवे में नौकरी का झांसा देकर साढ़े 24 लाख की ठगी, 3 पर जुर्म
31-Mar-2022 3:42 PM
रेलवे में नौकरी का झांसा देकर साढ़े 24 लाख की ठगी, 3 पर जुर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मार्च।
तीन ठगों ने मिलकर रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 3-4 लोगों से 24 लाख 50 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है। एसपी को मिली शिकायत के बाद सारंगढ़ पुलिस ने सहकारी समिति प्रबंधक सहित तीन आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता आवेदक सीताराम साहू पिता शंकर लाल साहू सेवानिवृत्त शिक्षक निवासी ग्राम दानसरा थाना व तहसील सारंगढ़ के शिकायत पत्र की जांच पर 29 मार्च को नरेश जायसवाल निवासी ग्राम सालर, नारायण प्रसाद तिवारी निवासी घोठला बड़े और नरेन्द्र देवांगन निवासी नई दिल्ली के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

शिकायतकर्ता साहू बताया कि परिवार में पुत्र शुभम साहू जो वर्तमान में बेरोजगार है, उसके नौकरी की चिंता में गांव के कुछ लोगों से चर्चा किया, तब पता चला कि अनावेदकगण नरेश जायसवाल जो प्रभारी सरकारी समिति प्रबंधक दानसरा के पद पर कार्यरत है जो रेलवे ग्रुप- सी में नौकरी लगाने के लिए दिल्ली गया हुआ है। उसी 15 जुलाई 2018 को नरेश जायसवाल से फोन पर चर्चा किया तब नरेश जायसवाल अपना नियुक्ति उच्चाधिकारियों के माध्यम से करवाने बताकर 4-5 पोस्ट रिक्त है कहकर बताया कि अगर शुभम साहू को रेलवे ग्रुप सी में भर्ती करवाना चाहते हैं तो 7.50 लाख से 8 लाख देना पड़ेगा।

नारायण प्रसाद तिवारी निवासी घोठला बड़े और नरेन्द्र देवांगन तब उसके बातों से प्रभावित होकर रूपये देने के लिये तैयार हो गया। नरेश जायसवाल 4 लाख रुपए दिल्ली के बताये पते पर लेकर आना कहने पर अपने बेटे के साथा दिल्ली गया। दिन दिनदयाल पटेल निवासी बिजूपाली ओडिशा का भी अपने साले भुवन पटेल निवासी सालर को नौकरी लगाने 4 लाख रुपए लेकर दिल्ली नरेश जायसवाल को देने पहुंचा था।

दिल्ली में सन विलेज होटल मार्ग मैट्रो स्टेशन दिल्ली पर नरेश जायसवाल को 4-4 लाख रुपए दिये। जहां अनावेदक नारायण प्रसाद तिवारी भी उपस्थित था। वहीं दोनों  दिल्ली के अनावेदक नरेन्द्र देवांगन नाम के व्यक्ति से मिलवाये। नरेश जायसवाल एक सप्ताह के बाद 1 अगस्त 2018 को प्रशिक्षण पर दानापुर (बिहार) जाने के लिए आदेश दिया और एक रजिस्टर में शुभम साहू एवं अन्य अभ्यार्थियों का हस्ताक्षर लिया गया था। उसके बाद नरेश जायसवाल एवं नारायण प्रसाद तिवारी शेष रकम 3 लाख जमा नहीं करोगें तो रेलवे ग्रुप सी नियुक्ति नहीं मिलेगा कहकर फोन पर रूपये देने का दबाव बनाते थे। तब दानसरा में सोसायटी में दोनों को 3 लाख रूपये दिया और आदेश पत्र के लिये नारायण प्रसाद तिवारी द्वारा 50 हजार मांगने पर उसके बैंक खाता में 18 अक्टूबर 2018 को रुपए जमा कराया। फिर वे लोग दशहरा दिपावली का छुटटी के बाद ट्रेनिंग जाना बोले, ऐसा करते हुये 4-5 माह गुजर गया। आज हो जायेगा कल हो जायेगा कहकर टाल मटोल करते रहे, नरेश जायसवाल, नारायण प्रसाद तिवारी और नरेन्द्र देवांगन ठगी एवं धोखाघडी कर 7 लाख 50 हजार ले लिया गया है।

शिकायतकर्ता बताया कि आरोपीगणों द्वारा चार, पांच और लोगों से करीब 24 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई है। तीनों आरोपियों पर थाना सारंगढ़ में धारा 419, 420, 34 ् का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news