बस्तर

ट्रक में 200 पेटी शराब लेकर आ रहा आरोपी गिरफ्तार
05-Apr-2022 9:11 PM
ट्रक में 200 पेटी शराब लेकर आ रहा आरोपी गिरफ्तार

चेकपोस्ट लगाकर पुलिस कर रही थी जांच, एमपी की शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 अप्रैल।
मंगलवार को भानपुरी पुलिस ने चेकपोस्ट लगाकर जांच करने के दौरान एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें मध्यप्रदेश की 200 पेटी शराब जब्त की गई। शराब को जगदलपुर में खपाये जाने की बात कही जा रही थी। शराब की कीमत 13 लाख रुपये आंकी गई है।

सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि थाना भानपुरी को सूचना मिली कि रायपुर, कोण्डागांव से जगदलपुर की ओर किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामडे के निर्देश में थाना प्रभारी भानपुरी राजेश मरई के द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। टीम के द्वारा फरसागुड़ा में मोबाईल चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक एम.एच-11 ए.एल. -2559  को रोककर चेक किया गया, जिसमें 1 व्यक्ति मिला। उससे पूछताछ करने पर अपना नाम सोनू यादव निवासी जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश का होना बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 200 पेटी गोवा क्वार्टर मिला, जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई, न ही कोई कागजात पेश किया गया।

आरोपी के कब्जे से 200 पेटी गोवा शराब, (मात्रा 1800 बल्क लीटर), 1 मोबाईल, 1 ट्रक एवं आवश्यक दस्तावेज जब्त किया गया। आरोपी सोनू यादव के खिलाफ भानपुरी में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। जब्त शराब की  कीमत 13 लाख रूपये आंकी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news