कोण्डागांव

माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम
05-Apr-2022 9:38 PM
माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम

कोण्डागांव, 5 अप्रैल। जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला धाकड़पारा में 4 अप्रैल को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंगना म शिक्षा 2.0 मेला सह माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य घर पर ही रह कर विभिन्न नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से माताओं द्वारा प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने को प्रोत्साहित करना है। जिसमें चलना, कूदना, रंग भरना, चित्र बनाना, मौखिक वार्तालाप, अक्षर व अंक पहचानना आदि गतिविधियां बच्चों ने अपनी मां के साथ मिलकर किया। इस विभिन्न गतिविधियों के आधार पर जानकी मंडावी, शामबती मण्डावी, जयमति मरकाम को स्मार्ट माता के खिताब से नवाजा गया। इसके तहत प्राथमिक शाला धाकड़पारा की प्रधान पाठक मधु तिवारी ने अंगना म शिक्षा कार्यक्रम व माताओं की भुमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।  

बच्चों ने लगाई हस्तशिल्प प्रदर्शनी
इसके तहत बच्चों द्वारा हस्त कला द्वारा निर्मित विभिन्न खिलोने, भगवान की मूर्ति घरोंदे आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसकी सरपंच अम्बिका मंडावी सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। माताओं भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उनके आदर्शों पर चलकर बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता आयती मण्डावी, सुकमती नेताम, तारा वासनीकर, दिनेश देवांगन, व महिला समूह के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news