बस्तर

नक्सलियों ने रेत, कोरंडम खदान, पर्यटन केंद्र का किया विरोध
07-Apr-2022 3:59 PM
नक्सलियों ने रेत, कोरंडम खदान, पर्यटन केंद्र का किया विरोध

देवी-देवताओं के अधिकारों का संघर्ष करने की है अपील

भोपालपटनम, 7 अप्रैल। नक्सलियों ने बस्तर से विदेशी पर्यटक केंद्र गो बैक का नारा देकर व कई मामलों को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि भ्रमण हिंदुत्व फासीवादी सरकार द्वारा उनके मुनाफा के लिए 6 वर्षों से लेकर आज तक कई तरह के जनविरोधी योजना अपना रही है आदिवासी इलाके के जनता को विकास की बात करते हुए दूसरी और भूमिहीन श्रमिक मजदूरों की जल जंगल जमीन को हड़पने उनके कब्जे में रखना चाह रही है। इस दौरान देश में 2014 में सत्ताधारी होकर काम करने आए देश जनविरोधी ब्राह्मण हिंदुत्ववादी भाजपा-कांग्रेस सरकार बहुत ध्यान देकर जिंदल, मित्तल, अडानी, अंबानी, जैसे करोड़पति कॉरपोरेट वर्गों को फायदा पहुंचाने के लिए सडक़ संचार व्यवस्था कनेक्टिविटी पुल पुलिया पर्यटन केंद्र मोबाइल टावर पर्यटन केंद्र पुलिस कैम्प को विस्तार यानी मजबूत करने में जोर देते हुए इसे बढ़ावा दे रही है।

नक्सलियों ने आगे प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि बीजापुर जिले के तेलंगाना छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती इलाका पटनम ब्लॉक तारलागुडा, भद्रकाली चांदूर इन गांव के अंतर्गत रहने वाली कररेगुड़ा पहाड़ में चुन्नालोई-पेद्दालोई झरना एक करोड़ 88 लाख की लागत से मंजूरी कर पर्यटन केंद्र का घोषणा की है और मट्टीमरका के जीतमगंडी में पर्यटन केंद्र बनाने का प्रक्रिया चल रहा है। उसूर ब्लॉक में नमीदार, मंगलनर, लंकपल्ली, गांव में होते हुए बहने वाली झरना नीलम सराई भैरमगढ़ ब्लाक के नेलसनार, मंगलनार इन जगह में पर्यटन केंद्र बनाने के लिए करोडो रुपए की लागत की स्वीकृति हुई है, इन पर्यटन केंद्रों को संचालन करने के लिए 7 अगस्त 2021 का रितेश कुमार अग्रवाल एसपी कामलोचन्द कश्यप जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़ाम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा यह जानकारी देते हुए घोषणा किए हैं और इन कार्य योजनाओं को निरंतर रूप से चलाकर कंप्लीट करने से एक समिति का गठन किया है।

अब समिति के माध्यम से बे रोक टोक काम करने के प्रयास कर रही है। इसके साथ-साथ यही पटनम ब्लॉक में कुचनुर एवं धनगोल गांव में पहले मौजूद कोरंडम खदान को खुले तौर तरीके से टेंडर के लिए माध्यम से लूटने के लिए माइनिंग कंपनी को तैनात करने का कोशिश कर रही है।

बीजापुर जिले में हमारे आदिवासियों का हाथों में रहने वाली मोरीनदी, मेसोर घाट तुमनार, बंडलापाल, मंगलवार, गणेशबहर दरभा उसकापटनम, सातदर, पतोरपारा, चेरपाल, पोजेड, पटनम ब्लॉक के चिंतावागु, इंद्रावती, मिनगाचल जैसे नदी नालों का रेत प्रति ट्रैक्टर पांच हजार रुपये बेच रही है इसलिए उनके आधार पर कहा गया तो जल जंगल जमीन अस्तित्व के ऊपर आदिवासी का साथ में हक अधिकार नहीं देना का कुटिल नीतियों को भाजपा कांग्रेस सरकार अमल कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news