बस्तर

बस्तर आर्ट गैलरी में चित्र विचित्र की टीम ने लगाई फोटो प्रदर्शनी
07-Apr-2022 4:24 PM
बस्तर आर्ट गैलरी में चित्र विचित्र की टीम ने लगाई फोटो प्रदर्शनी

मोबाइल, कैमरे से कैद किये अनमोल पल, फोटोग्राफी है शौक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 अप्रैल। बस्तर में अब नक्सलवाद की जगह यहां की खूबसूरती को देश दुनिया में दिखाने की कोशिश किया जा रहा है, जिसका सबसे बड़ा कारण है कि बस्तर के युवाओं ने एक नई पहल की शुरुआत किया है, जिसमें ये युवा वर्ग सुबह से ही अपने फोन व कैमरे को लेकर बस्तर की खूबसूरती को कैद करने निकल जाते हंै, इसी खूबसूरती को दिखाने के लिए इसके द्वारा एक आर्ट गैलरी में अपने खींचे गये फोटो की प्रदर्शनी किया जा रहा है, जहां काफी संख्या में लोग इसका लुफ्त ले रहे हंै, बस्तर के युवा ने बदलते बस्तर की तस्वीरों को दिखाने का प्रयास चित्र-विचित्र की टीम ने किया है। इस टीम बस्तर आर्ट गैलरी में एक फोटो प्रदर्शनी लगाई है। इस फोटो प्रदर्शनी में बदलते बस्तर और बस्तर के हालातों को दिखाने वाले तीन सौ से ज्यादा फोटो लगाये गये हैं।

इस फोटो गैलरी की खास बात यह है कि इसमें पेशेवर फोटोग्राफरों के फोटो नहीं हैं, बल्कि शौकिया तौर पर  फोटोग्राफी करने वाले युवाओं की फोटो को यहां लगाया गया है। इस प्रदर्शनी में बस्तर की खूबसूरत वादियों के अलावा यहां के जनजीवन और आदिवासियों के चित्रों को लगाया गया है। जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। फोटोग्राफी प्रदर्शनी में बस्तर के 16 फोटोग्राफर्स ने अपने फोटो प्रदर्शित किए हंै। प्रदर्शनी में आर्किटेक्चर, वाइल्ड लाइफ, लैंडस्कैप, पोट्रेट, नेचर, स्प्रिंचुअल जैसी थीम्स पर फोटो हैं।

चित्र विचित्र संस्था के पंकज राज परमार ने बताया कि हमारी टीम में करीब 16 फोटोग्राफ्स हंै, इसमें प्रोफेशन कोई भी नहीं है। ज्यादातर फोटो हमने मोबाइल के माध्यम से खींचे और हमने कोशिश की है कि हम बस्तर के हर हर रंग को तस्वीर के जरिये दिखा सकें.

उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब तीन सौ फोटो के साथ बस्तर में कोई फोटो गैलरी लगी हो। यह संभाग की अब तक की सबसे बड़ी फोटो गैलरी है। चित्र-विचित्र की टीम मे अभिषेक ठाकुर, मुकेश कुमार यादव, विशाल सेंगर, नीरज माणिकपुरी, रोहन, रजत जैन, अभिषेक कुंडू, सौरभ रॉय, हर्ष पटेल, गौरव साव, राजेश मंगराज, विजया ठाकुर, शुभव साव, ऋषभ शुक्ला, संकेत नाथ, शुभम विश्वास सहित अन्य शमिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news