कोण्डागांव

गुण्डाधुर कॉलेज मेें आजादी के अमृत महोत्सव स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत
08-Apr-2022 9:59 PM
गुण्डाधुर कॉलेज मेें आजादी के अमृत महोत्सव स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 अप्रैल।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 7 अप्रैल को वार्षिक क्रीड़ा व साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विकल माने, विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति के सदस्य सुब्रत रॉय, ननकी वैष्णव व एम डी बघेल उपस्थित थे।
महाविद्यालय सभागार में कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुई। स्वागत उद्बोधन में संस्था के प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल ने सभी अतिथियों और आगन्तुकों के आगमन हेतु धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।

ननकी वैष्णव ने कहा- मैं इस महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा हूँ और तब से अब तक महाविद्यालय में काफी सकारात्मक परिवर्तन आए है। जो अध्ययन अध्यापन हेतु कारगर है। बघेल ने छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने की सलाह दी।

सुब्रत रॉय ने कहा कि स्नातक महाविद्यालय से स्नातकोत्तर में उन्नत होने पर महाविद्यालय की चुनौतियां काफी बढ़ गई है। मगर यहां के अधिकारी कर्मचारी छात्र हित में अच्छा काम कर रहे हैं।

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विकल माने ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य शिक्षणेत्तर गतिविधियों से विद्यार्थियों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारिरिक विकास भी होता है। महाविद्यालय के अधोसंरचना विकास में वर्तमान जनभागीदारी समिति ने हरसम्भव मदद करने का प्रयास किया है।

महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. किरण नुरूटी ने विजेता छात्रों को बधाई देने के साथ बाकी छात्रों को हर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि जितना हारना अलग बात है, मगर भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इस कार्यक्रम का संचालन रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद कर रहे थे।

इस आयोजन में दिसंबर में आयोजित क्रिकेट, वॉलीबॉल, दौड़, तवा फेंक, भाला फेंक, कबड्डी, खोखो, बैडमिंटन, केरम, शतरंज वादविवाद, परिचर्चा इत्यादि प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र सहित मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष आकाश वासनीकर ने सभी सम्माननीय अतिथियों, महाविद्यालय के गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं, पालकों, छात्र-छात्राओं और महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक पुरोहित सोरी, शोभाराम यादव, शशिभूषण कन्नौजे, रूप सोरी, डॉ. देवाशीष हालदार, विनय कुमार देवांगन, डॉ. आशीष आसटकर, चित्रकिरण पटेल, नेहा चतुर्गोष्ठी, आकाश वासनीकर, अर्जुन नेताम, समलेश पोटाई, लोचन वर्मा और अतिथि व्याख्याताओं सहित महाविद्यालयीन कर्मचारियों के अतिरिक्त शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news