कोण्डागांव

बाबा साहब को किया याद
14-Apr-2022 9:48 PM
बाबा साहब को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 अप्रैल।
अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह 8 बजे अम्बेडकर चौक स्थित अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा के समीप एकत्रित होकर पूजा पाठ त्रीशरण पंचशील सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोण्डागांव विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और सर्व समाज अध्यक्ष धंसराज टंडन, सर्व आदिवासी समाज संरक्षक सी आर कोर्राम प्रेम सिंह नाग अध्यक्ष गाडा समाज, अध्यक्षता एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक संयोजक रितेश पटेल व श्यामसुंदर मेश्राम बौद्ध समाज अध्यक्ष, एमडी बघेल संरक्षक सर्व समाज द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।

बाबा साहेब के फोटो से सजी रथ व डीजे के साथ एक विशाल रैली रेस्ट हाउस होते हुए जय स्तम्भ चौंक से गुजरते हुए बाजार परिसर ने निकलकर पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंचा। वक्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जीवनी को साझा किया।

 विशिष्ट अतिथि नपा उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने कहा कि बाबा साहब के अनुशरण मात्र से जीवन धन्य है। नगर पालिका अध्यक्ष हेम कुँवर पटेल ने कहा कि महिलाओं को पुरुष वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की आजादी और अधिकार बाबा साहेब की देन है।

 मोहन मरकाम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांत कहते है शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो हमें उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। उनके सिद्धांतों को समझने और जीवन में अमल करने की आवश्यकता है।

ार्यक्रम में बौद्ध समाज से सुरेश पाटले, आर सोनपिपरे, रमाकांत महाजन, उमेश मेश्राम, साधू पाटिल, नरेन्द्र लोन्हारे, कमलेश मेश्राम, पंकज ठावरे, रश्मि ठावरे, सरिता मेश्राम, ललिता मेश्राम, साधना लोनहारे, पुष्पा दूधी, छोटू सलाम, संतोष सावरकर, मुकेश मार्कण्डेय, ऐसा नेगी, चंद्रेश चतुर्वेदी, योगेंद्र चतुर्वेदी, भुवन मारकंडे, मनोज कोर्राम सहित सभी समाज के प्रबुद्धधजनों के साथ भारी संख्या में महिला बच्चे और विभिन्न संस्था संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news