कोण्डागांव

महंगाई भत्ता की मांग को ले सौंपा ज्ञापन
14-Apr-2022 9:53 PM
महंगाई भत्ता की मांग को ले सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 अप्रैल।
महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कोण्डागांव में अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षक संयुक्त रूप से 11 से 13 अप्रैल तक आंदोलनरत रहे। आंदोलन के अंतिम दिन 13 अप्रैल को दोपहर दो बजे महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एनसीसी ग्राउंड से जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट कोण्डागांव तक बाइक रैली निकालकर जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर पवन प्रेमी को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव वित्त विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, पीडी विश्वकर्मा व उत्तम कुमार साहू ने बताया कि हमारे मांग पत्र में लंबित 17 महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग प्रमुखता से रखी है।

जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह ने बताया कि यदि उक्त मांग पर शासन स्तर पर शीघ्र आदेश नहीं होने पर राज्य के समस्त कर्मचारी अधिकारी अपने मांग के समर्थन में शासन के ध्यानाकर्षण हेतु अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा ने अभी तक महंगाई भत्ता के लिए अलग-अलग चरणों में आंदोलन कर रहे हैं और यह जारी रखा जाएगा

जिसकी शुरुआत करते हुए हमने 7 मार्च 2022 को सभी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। इसके साथ ही 11 मार्च को भी राजधानी रायपुर में धरना देकर पैदल मार्च कर ज्ञापन दिया गया व 11 से आज 13 अप्रैल तक प्रदेश के समस्त कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए पुन: मुख्यमंत्री मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव वित्त विभाग को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन सौंपते समय सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी व भारी मात्रा में शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रुप से जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, पीडीविश्वकर्मा, चंद्रकांत ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव, कोमल चंद लिलहारे, रामायण सिंह, एमडी बघेल, एनएल राव, संजय नायडू, उत्तम साहू, अनिल वैद्य, एसआर भास्कर, टी एंकट राव, यादवेंद्र सिंह यादव, संजय कुमार राठौर, नरेश ठाकुर, इरसाद अंसारी, रामेश्वर राव, अशोक साहू, जगमोहन वर्मा, मन्नाराम नेताम, राम सिंह मरापी, मालती ध्रुव, एम दंतेश्वरी राव, रीता राय, पापिया मंडल, शोभन्ना नायडू, राजेंद्र पांडे, फूलधर देवांगन, कमलेश्वर कुमेटी, अवध शरण मिश्रा, लंबोदर पांडे, थब्बीर डहरे, शरद पोयम, लोकेश कुवर, मोहन मरकाम, राजू राम मरकाम, चंद्रेश चतुर्वेदी, मोहनलाल बोगा, संतु राम मरकाम, हरिश्चंद्र पोटाई, नोहेश्वर वर्मा, अमलेश बारले, महेंद्र सोना, सिमंत जैन, राम सिंह नेताम, टुकेश शांडिल्य जितेंद्र झा, संतोष सिंह, बृजेश तिवारी आदि अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news