कोण्डागांव

पुलिस की गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
15-Apr-2022 8:57 PM
पुलिस की गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डगांव, 15 अप्रैल।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में गांजा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के आदेश से जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल का भी गठन किया गया है। जिनके द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु नेशनल हाईवे में विशेष निगरानी की जा रही है। जिससे कुछ समय से लगातार गांजा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। और तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

इसी कड़ी में 14 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि ओडिशा के गांजा तस्कर सुकमा, जगदलपुर की ओर से पिकअप वाहन में गांजा तस्करी करते हुए रायपुर की ओर जाने वाले हैं। इस दौरान सूचना के आधार पर नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा नेशनल हाईवे में मर्दापाल तिराहा के पास नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान जगदलपुर की ओर से आ रहे सफेद रंग के छोटा हाथी पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया जो रुका नहीं और तेजी से आगे की ओर बढ़ गया। जिसे नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा मोटरसाइकिल से दौड़ाकर पकड़ा गया।

इस दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर चेक करने पर उक्त वाहन में गांजा तस्करी के लिए पृथक से चेंबर बना हुआ था। चेंबर को चेक करने पर उसमें भूरे रंग के 36 पैकेट रखा हुआ था। जिसमें 213 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 42 लाख रुपए को जब्त कर आरोपी कमल बख्शी और मैपाली रामचन्दर दोनों आरोपी को गिरफ्तार धारा 20 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके तहत 15 अप्रैल को गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्रवाई में एसडीओपी निमीतेश सिंह के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उप निरीक्षक रवि पांडेय, सहायक उप निरीक्षक दिनेश पटेल, पीतांबर कठार, प्रधान आरक्षक ऋतुराज सिंह, आरक्षक संतोष कोडोपी व रविन्द्र पांडेय की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news