कोण्डागांव

अपहृत नाबालिग एमपी से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
15-Apr-2022 9:08 PM
अपहृत नाबालिग एमपी से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 अप्रैल।
प्रार्थी ने थाना धनोरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 फरवरी को उसकी नाबालिक बेटी कपड़ा दुकान में काम करने फरसगांव जा रही हूं। बोलकर अपना सामान पैक कर घर से निकली थी। बाद मे जब घर वाले उसकी बेटी के मोबाईल में फोन लगाए तो लडक़ी का फोन बंद बताया जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहृत करने के संदेह पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर 2 अप्रैल को थाना धनोरा में गुम इंसान के तहत धारा 363 भादवि कायम कर जांच विवेचना कार्रवाई में लिया गया था।

नाबालिग संबंधी अपराध की गंभीरता को देखते हुए कोण्डागंव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से एडिशनल एसपी व राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री के पर्यवेक्षण में लगातार गुम बालिका की पतासाजी की जा रही थी। और आरोपी की गिरफ्तारी व बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु धनोरा से विशेष टीम का गठन किया गया था। इसके तहत पतासाजी के दौरान गुम बालिका व अज्ञात संदेही का मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम को मध्यप्रदेश रवाना किया गया था।

पता तलाश के दौरान थाना धनोरा पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को ग्राम रामपुरा, जिला सिहोर म.प्र. से आरोपी राहुल गिरी (22) वर्ष के कब्जे से बरामद किया गया। और पीडि़ता के कथन मे आरोपी द्वारा अपहृता को बहला फुसलाकर जबरदस्ती ले जाकर दुष्कर्म करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 366, 376 के तहत 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। व आरोपी राहुल गिरी (22) वर्ष निवासी रामपुरा, पोस्ट बिसनखेड़ी, तहसील थाना इछावर, जिला सिहोर मध्यप्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
 
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिंह सोरी, सहायक उप निरीक्षक रजऊ राम सूर्यवंशी, प्रधान आर मुपेन्द्र कुमार साहू, आरक्षक भारत नेताम, हृदय कुमार बघेल, महिला आरक्षक अमरिका नाग का कार्य सराहनीय रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news