कोण्डागांव

विधायक संतराम ने किया ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन
15-Apr-2022 9:18 PM
विधायक संतराम ने किया ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 अप्रैल।
केशकाल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेंदुभाठा के ग्रामवासियों को नवीन ग्राम पंचायत भवन की सौगात मिली है। शुक्रवार को पंचायत भवन के उद्घाटन हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  जिसमे बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा,  सरपंच सियाराम चनाप व उपसरपंच अनिल जायसवाल शामिल हुए थे। जहां सर्वप्रथम ग्रामवासियों ने मांदरी की धुन के साथ आतिशबाजी करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत के पश्चात सभी अतिथियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों रिबन काट कर इस नवीन भवन का उद्घाटन किया गया।

इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि केवल ग्राम पंचायत भवन के निर्माण से विकास की परिकल्पना नही की जा सकती, पंचायत निर्माण की सार्थकता तभी होगी जब गांव के प्रत्येक व्यक्ति की मांगे पूरी होंगी, समस्याओं का निराकरण होगा साथ ही शासन की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है। इस नवीन ग्राम पंचायत के शुभारंभ करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि ग्रामवासियों की प्रत्येक समस्याओं और मांगों का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जाए। हमारी कांग्रेस सरकार बस्तर के भोले भाले आदिवासियों एवं पिछड़ा वर्ग की सरकार है। इसलिए सरकार ने चुनाव से पहले अपने जनघोषणापत्र में धान एवं तेंदूपत्ता के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने, कर्जमाफी, बिजली बिल में कटौती समेत विभिन्न वादे किए थे, जिससे हमारे प्रदेश के अन्नदाताओं को भी बड़ी राहत मिली है।

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा ने कहा कि पंचायती राज का उद्देश्य है कि गांव की समस्याओं का निराकरण गांव में ही हो जाए, इसलिए हमें अपने दायित्वों का पूरी गम्भीरता से निर्वहन करते हुए राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, सडक़, नाली, पुल समेत अन्य योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाएंगे।
कोंडागांव जिले में सर्वाधिक नवीन ग्राम पंचायत बने हैं, जिसमे केशकाल ब्लॉक से ही 22 ग्राम पंचायत बनाए गए हैं, यह हमारी भूपेश सरकार की देन है। मैं समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद देता हूँ। इस दौरान मुख्य रूप से सरपंचगण सुरेखा मरकाम, माहेश्वरी हिडको, संगीता नेताम, दयाराम मण्डावी, हेमलाल नेताम, श्रीपाल कटारिया, शुभम राणा, छगेंद्र सिन्हा, पुरषोत्तम दीपक, पांचूराम कचलम, विजय मरकाम, गौरी पांडे, रामशिला निषाद समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news