कोण्डागांव

बस्तर फाइटर, सब इंस्पेक्टर और सेना में भर्ती होने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण
16-Apr-2022 10:25 PM
बस्तर फाइटर, सब इंस्पेक्टर और सेना में भर्ती होने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण

कोण्डागांव, 16 अप्रैल। शनिवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डगांव के द्वारा प्रतिदिन विकास नगर स्टेडियम मैदान पर बस्तर फाइटर, सब इंस्पेक्टर और सेना में भर्ती होने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके पश्चात फरसगांव और चिपावंड में भी प्रतिदिन नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गत दिनों अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डगांव के सरंक्षक सुब्रत साहा ने फरसगांव पहुंचकर निरीक्षण किया और निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को बस्तर फाइटर और सब इंस्पेक्टर के पदों की भर्ती के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने को कहा व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके तहत फरसगांव में पूर्व सैनिक पिलाराम मरकाम और छुट्टियों में आए हुए कार्यरत सैनिक जयराम नेताम, रूपेश मरकाम और भारत मरकाम प्रतिदिन बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हंै।

युवाओं में प्रशिक्षण के दौरान उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रात:काल से कसरत पीटी दो या तीन घंटे का कठिन अभ्यास कराई जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news