कोण्डागांव

हनुमान जन्मोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया
16-Apr-2022 10:29 PM
हनुमान जन्मोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया

कोण्डागांव, 16 अप्रैल। मां दंतेश्वरी विहार स्थित दक्षिणमुखी संकटमोचन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव का कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया।

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सुबह साढ़े छ: बजे से अभिषेक व पूजा, सुबह साढ़े नौ बजे सत्यनारायण व्रत कथा, सुबह साढ़े ग्यारह बजे हवन, दोपहर बारह बजे आरती, दोपहर एक बजे से महाप्रसादी, दोपहर साढे दो बजे से सुंदरकांड का पाठ, सध्या साढ़े बजे सध्या पूजन, संध्या सात बजे महाआरती, द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। इसके तहत भजन कार्यक्रम रात आठ बजे से प्रेमी शर्मा जागरण मंडली रायपुर द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। इस वर्ष जन्मोत्सव को होने के कारण उसका विशेष महत्व है।

इसी तरह नगर हृदय स्थल कांग्रेस भवन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर भव्य शोभा यात्रा संध्या रायपुर नाका से जगदलपुर नाका से मेन रोड नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय हनुमान मंदिर में समापन हुई। महिला मंडल द्वारा प्रात: से भजन कीर्तन एक दिवसीय रखी गई, वहीं हलवा, शरबत, चना, पुड़ी, खीर, की प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण की गई।

विगत दो वर्षों से कोविड-19 होने के कारण हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन सादगी से हुई, परंतु इस वर्ष श्रद्धालुओं द्वारा हजारों के तादाद में भंडारे का आनंद लिया व भजन कीर्तन व  रैली में भाग लिए। रैली में जमकर आतिशबाजी हुई तथा हनुमान चालीसा के गीत के धुन पर युवाओं ने थिरके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news