कोण्डागांव

हनुमान जयंती पर निकाली शोभायात्रा, हजारों हुए शामिल
17-Apr-2022 8:54 PM
हनुमान जयंती पर निकाली शोभायात्रा, हजारों हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 अप्रैल।
केशकाल में हनुमान जयंती पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला भव्य कार्यक्रम समूचे बस्तर संभाग में मशहूर है। कोरोना संक्रमण के कारण 2 वर्षों से हनुमान जयंती के अवसर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गए थे, लेकिन इस वर्ष नगर के रामभक्तों ने भगवान हनुमान की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था। शनिवार की सुबह से ही मंदिरों में हनुमान भक्तों की भीड़ देखने को मिली।

शुभ मुहूर्त में भक्तों द्वारा शौर्य और साहस के प्रतीक माने जाने वाले भगवान श्री हनुमान की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई, वहीं दिन भर नगर के युवाओं की ओर से प्रसादी वितरण भी किया गया। ततपश्चात शाम 5 बजे भव्य हजारों की संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं के द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई, वहीं रात लगभग 10.30 बजे भगवान की आरती व भंडारा प्रसादी के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

ज्ञात हो कि सर्व हिन्दू समाज केशकाल द्वारा विगत सप्ताह भर से हनुमान जयंती के कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही थी। नगर के मुख्यमार्गों में भगवा झंडे लगाए गए थे, साथ ही हनुमानजी के मंदिर में भी भव्य रूप से सजावट की गई थी। शनिवार की सुबह भगवान का हवन पूजन कर प्रसादी वितरण किया गया। तत्पश्चात शाम 5 बजे नगर के बजारपारा से डीजे की धुन के साथ इस भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। यह शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बोरगांव पहुंची, तत्पश्चात वापस बस स्टैंड में आकर शोभायात्रा का समापन हुआ। इस दौरान दर्जनों स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।

शोभायात्रा के समापन के पश्चात हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के समक्ष डीजे की धुन में भगवान हनुमानजी की आरती का पाठ किया, वहीं जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। अंत मे शिव मंदिर प्रांगण में सभी लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने घर की ओर रवाना हुए। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने एवं अपनी सहभागिता देने के लिए सर्व हिन्दू समाज ने मीडिया के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news