बस्तर

बिजली बिल हॉफ, महंगाई के दौर में बड़ी राहत-शर्मा
29-Apr-2022 6:20 PM
बिजली बिल हॉफ, महंगाई के दौर में बड़ी राहत-शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 अप्रैल। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कमरतोड़ महंगाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि बेहताशा महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। महंगाई पर नियंत्रण नहीं होने से आज आम जनता त्रस्त और परेशान है। खान-पान से लेकर घर-मकान, राशन-पानी-बिजली सब क्षेत्रों में महंगाई तेजी बढ़ रही है, ऊपर से पेट्रोल और डीज़ल के रोज़ बढ़ते दामों ने महंगाई का पारा और भी बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार की ओर से महंगाई पर लगाम न लगा पाने का ख़ामियाजा आज गरीब-मध्यम वर्गीय परिवार को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना से छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में  आगे कहा कि बेहताशा और नियंत्रण से बाहर इस महंगाई के दौर में हजारों करोड़ रुपये की बिजली माफ़ी से आम आदमी को एक बड़ी राहत मिलना लाजि़मी है। छत्तीसगढ़ के हर गांव, हर शहर में लोगों को इस योजना का सीधा लाभ मिल रहा है। पहले 1 माह का जो बिजली बिल 1000 से 1200 रुपए तक आता था, वह बिल अब उतनी ही बिजली की खपत के लिए 500 से 600 रुपए तक आ रहा है। इससे लोगों के बिजली पर होने वाले खर्च में कमी आई और वे बचत राशि का उपयोग अपनी दूसरी जरूरतों को पूरा करने में कर रहे हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि भूपेश सरकार में इस योजना का नाम हाफ बिजली बिल, हाफ बिजली बिल की योजना का सीधा फायदा राज्य के लाखों परिवारों का हुआ और अब हो रहा है। राज्य सरकार की ओर से इस योजना के तहत अब 40 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 2 हजार करोड़ से अधिक छूट दी गई है। बिजली बिल हाफ करने का वादा कांग्रेस ने चुनावपूर्ण जनता से किया था।

चुनाव में जीत के बाद सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मार्च 2019 को ही इस वादे को पूरा कर दिया। पूरे प्रदेश भर में मार्च 2019 से हाफ बिजली बिल योजना लागू कर दी गई। योजना के तहत उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खफत में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की गई।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना के अलावा एकल बत्ती कनेक्शन योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को हर माह 30 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जा रही है।

लगभग 18 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। सरकारी आँकड़ों के मुताबिक पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में 2 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता बढ़े हैं।

जबकि प्रदेश के 40 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल में 2145 करोड़ रुपए की बड़ी छूट मिली है।

श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच ने राज्य सरकार की हाफ बिजली बिल योजना ने महंगाई के दौर में बड़ी राहत देकर जनता का दिल जीत ली है। जनता दिल खोलकर इस योजना की प्रशंसा करते हैं, प्रदेश में इस योजना का लाभ हर वर्ग को मिला है और मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के लिए घरों में मीटर रीडिंग कर उपभोक्ताओं को बिजली बिल देने में उपयोग में लाई जा रही स्पॉट बिलिंग मशीन के सॉफ्टवेयर को हाफ बिजली बिल योजना के अनुसार अपडेट किया गया है। मशीन 400 यूनिट तक बिजली की हर खपत के लिए स्वचालित रूप से 50 प्रतिशत छूट के साथ बिजली बिल जनरेट करती है, यह छत्तीसगढ़ की जनता के लिए गौरव की बात है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news