बस्तर

मुख्यालय में आयोजित किए जाएंगे दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर
30-Apr-2022 3:07 PM
मुख्यालय में आयोजित किए जाएंगे दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर

नि:शुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए किया जाएगा मूल्यांकन

जगदलपुर, 30 अप्रैल। बस्तर जिले के दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जगदलपुर नगर निगम के साथ ही सभी विकासखण्ड मुख्यालय में भी आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर 9 मई से 19 मई तक आयोजित किए जाएंगे।

समाज कल्याण विभाग की उप संचालक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  9 मई को सामुदायिक भवन बकावंड में, 10 मई को वीर सावरकर भवन जगदलपुर में, 11 मई को सामुदायिक भवन दरभा में, 12 मई को सामुदायिक भवन लोहण्डीगुड़ा में, 13 मई को सामुदायिक भवन बस्तर में 17 मई को सामुदायिक भवन तोकापाल में, 18 मई को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर बास्तानार और 19 मई को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर आड़ावाल में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को नि:शुल्क ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक, रोलेटर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, ब्लाइंड स्टिक, टेबलेट, ब्रेल किट, स्मार्ट फोन, एडीएल किट, एमआईडीसी किट, सीपी चेयर, सर्वाइकल कालर इत्यादि प्रदान करने के लिए मूल्यांकन किया जाएगा। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता के साथ 15 हजार रुपए से कम मासिक आय वाले दिव्यांगों को नि:शुल्क उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news