बस्तर

बॉक्सिंग खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने बाफना ने कलेक्टर को पत्र लिखा
30-Apr-2022 3:14 PM
बॉक्सिंग खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने बाफना ने कलेक्टर को पत्र लिखा

जगदलपुर, 30 अप्रैल। बॉक्सिंग खिलाडिय़ों के लिए रिंग भवन की स्थापना एवं ढांचागत संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
पूर्व विधायक बाफना ने अपने पत्र में कहा है कि, मुख्यालय जगदलपुर में बॉक्सिंग रिंग की सुविधा न होने व खेल से जुड़े हुए पर्याप्त ढांचागत संसाधन जैसे पंचिंग बैग, स्पीड बॉल, डम्मी, वेट ट्रेनिंग इत्यादि के अभाव में स्थानीय खिलाड़ी खुले परिसर में प्रशिक्षण लेने विवश हैं और अनेक खिलाडिय़ों को तो प्रशिक्षिण लेने के लिए जिले से भी बाहर जाना पड़ता है। बावजूद इसके बॉक्सिंग क्षेत्र से जुड़े हुए जिले के कई खिलाडिय़ों ने अपनी शक्ति के साथ-साथ अपनी फुर्ती, इच्छाशक्ति, सहजता और धीरज का प्रदर्शन करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक एवं अवॉर्ड जीतकर पूरे बस्तर समेत छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

अभी हाल ही में जगदलपुर स्थित दंतेश्वरी वार्ड के युवराज सिंह ने बिना सुविधाओं के भी म्यू थाई बॉक्सिंग कैटेगरी में उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के लिए इस्कॉन ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में एहसास एचीवर अवॉर्ड हासिल कर अपना लोहा मनवाया है। बस्तर में इस खेल क्षेत्र से जुड़े हुए खिलाडिय़ों के लिए रिंग भवन एवं संसाधनों की व्यवस्था न होने के कारण उनको खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नतीजन खिलाडिय़ों का इस खेल से मोह भी भंग होने लगा है। सुविधाओं के अभाव एवं किन्हीं कारणवश अनेक ऐसे खिलाड़ी जिनका इस खेल क्षेत्र से मोह भंग हो गया है उन सभी को पुन: इस खेल से जोडऩे में युवराज सिंह की यह उपलब्धि शासन-प्रशासन के लिए आशा की किरण से कम नहीं हो सकती है।
बशर्त, उन सभी को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायें।

बाफना ने मांग करते हुए कहा है कि, लम्बे समय से संसाधनों की कमी से जूझ रहे खिलाडिय़ों के लिए यदि प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम, जगदलपुर परिसर में बॉक्सिंग रिंग भवन एवं उन्हें ढांचागत संसाधन उपलब्ध करा दिये जाये तो इससे न सिर्फ खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होंगे एवं विपरीत परिस्थितियों में स्वयं के साथ दूसरों की मदद कर सकेंगे, साथ ही अपनी खेल प्रतिभा से बस्तर का नाम देश-दुनिया में रोशन करने में उन्हें सहायता मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news