रायगढ़

चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
06-May-2022 4:44 PM
चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मई।
तमनार पुलिस द्वारा नवविवाहिता के संदिग्ध मौत के मामले में जांच कर सच सामने लाया गया है। आरोपी मृतिका का पति हत्या को दुर्घटना का स्वरूप देने अपने ससुराल व पुलिस के पास उसकी पत्नी के बाथरूम जाते वक्त गिर जाना बताया  था। मर्ग जांच दौरान मृतिका के मायके वाले मौत पर संदेह व्यक्त किया गया था, पुलिस शॉट पीएम लेकर संदेही मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ। आरोपी द्वारा चरित्रशंका को लेकर तकिये को मुंह को दबाकर हत्या करना कबूल किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में मृतिका के पिता विष्णू प्रसाद बेहरा निवासी ढाप थाना लैलूंगा द्वारा थाना तमनार में 29 अपै्रल को मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि इसकी लडक़ी खुशबू बेहरा (22) की शादी सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार 4 अपै्रल को अनिल बेहरा निवासी ग्राम चिर्रामुडा थाना तमनार से हुआ था। शादी में सामर्थ के अनुसार मोटर सायकल, फ्रीज, टीवी, कूलर, बर्तन, जेवर, फर्नीचर, कपडे, दिये थे। लडक़ी अपने मोबाइल से घर परिवार के लोगों से बातचीत करती थी। खुशबू बताई थी कि 25 अपै्रल से उसका पति उसके मामा की लडक़ी की शादी में उसे ग्राम बरघाट घरघोड़ा लेकर गया था, वहां से 27 अपै्रल को वापस लौटे थे।

29 अपै्रल को  भोर करीब 5 बजे लडक़ी के ससुराल से जानकारी मिला कि बीते रात 3:30 बजे खुशबू बिस्तर से उठ कर चलते समय गिर कर बेहोश हो गई है, जिसे अस्पताल तमनार लाये है। तब परिवार सहित देखने आया है इसकी लडक़ी की मृत्यु हो चुकी थी। थाना तमनार में धारा 174 कायम किया गया।

नव विवाहिता के शव पंचनामा कार्रवाई कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में किया जाकर शव को पीएम के लिये भेजा गया। मर्ग जांच दौरान मृतिका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा मौत पर मृतिका के पति पर शंका जाहिर किये थे, जिस पर थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा पीएमकर्ता डॉक्टर से शार्ट पीएम लिया गया, जिसमें मृतिका की मृत्यु सांस अवरोध कर देने से दम घुटने से होना लेख किया गया। वहीं मृतिका के पिता द्वारा एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें संदिग्ध मौत की उचित जांच कर मृतिका के पति पर कार्रवाई करना लेख है।

मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट पर धारा 302, 201 का अपराध अनिल बेहरा के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया। तमनार पुलिस प्रारंभ से मृतिका के पति अनिल बेहरा को संदेह में रखी थी, जिसे आज पुन: हिरासत में लेकर पीएम रिपोर्ट एवं उपलब्ध सबूत उसके खिलाफ हैं बताकर थाना प्रभारी जीपी बंजारे द्वारा कड़ी पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपी अनित बेहरा अपना गुनाह कबूल कर बताया कि उसने चरित्र संदेह पर घटना दिनांक को उसकी पत्नी के तकिये से नाक को दबाकर हत्या करना बताया और ससुरालवालों को गलत सूचना देना बताया।

आरोपी अनिल बेहरा पिता पुनीराम बेहरा निवासी चिर्रामुडा हीरापुर थाना तमनार को आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news