सरगुजा

मुख्यमंत्री 2 दिनी सरगुजा प्रवास पर, जगह-जगह होगा भव्य स्वागत
09-May-2022 8:58 PM
मुख्यमंत्री 2 दिनी सरगुजा प्रवास पर, जगह-जगह होगा भव्य स्वागत

कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं-अमरजीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 मई।।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार से दो दिनों तक सरगुजा प्रवास पर रहेंगे। अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत 10 व 11 मई को मुख्यमंत्री लुंड्रा व सीतापुर विधानसभा का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात करने के साथ ही शासन द्वारा बनाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत की जानकारी लेंगे। इस दौरान उनका शहर व जिले में जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। उक्त बातें प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज अम्बिकापुर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

सीएम के सरगुजा आगमन को लेकर मंत्री अमरजीत भगत द्वारा कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। मंत्री श्री भगत ने बताया कि सीएम 10 मई को लुंड्रा व 11 मई को सीतापुर विधानसभा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे  ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन की धरातल पर हकीकत का जायजा लेंगे। सरकार द्वारा नरवा, गरवा, घुरुवा, बाड़ी, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। यूनिवर्सल पीडीएस सिस्टम लागू करने वाला छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला राज्य है। सीएम इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लेंगे।

सीएम के आगमन को लेकर आज पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें जिम्मेदारियां दी गई है। सीएम लुंड्रा दौरा करने के बाद अंबिकापुर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान उनका शहर में भी जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।

सीएम द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुखिया कड़ी धूप में गांव गांव घूमकर योजनाओं की हकीकत जान रहे हंै और अधिकारी कर्मचारी यदि लापरवाही कर रहे हंै तो उन पर कार्रवाई होगी।

मंत्री अमरजीत भगत ने सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

प्रेस वार्ता के दौरान सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्याम लाल जायसवाल, राजू बावरा, सरगुजा कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल,डॉ. लालचंद यादव,सेवा दल के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरि,पार्षद दीपक मिश्रा, सुरेश अग्रवाल, सुरेंद्र चौधरी,परवेज आलम सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news