सरगुजा

लेन-देन के कारण महिला की हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में दफनाया, बंदी
09-May-2022 9:21 PM
लेन-देन के कारण महिला की हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में दफनाया, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 मई।
एक दिन पहले नगर के जनपद पारा मार्ग में एक निर्माणाधीन मकान के अंदर र्इंट से दबी महिला की लाश के मामले में पुलिस ने 20 घंटे के भीतर सफलता हासिल कर ली है। कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे पैसे के लेनदेन का विवाद सामने आया है। निर्माणाधीन मकान में कई दिनों से दबी महिला की लाश पूरी तरह से गल चुकी थी। ऐसे में पुलिस के द्वारा उसकी शिनाख्त करने और उसके आरोपी को पकडऩे एक बड़ा चैलेंज था परंतु पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए उसमें सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार 8 मई को नगर के जनपद मार्ग निवासी प्रशांत त्रिपाठी के द्वारा थाना को सूचित किया गया कि गुदरी चौक से प्रतापपुर चौक जाने वाले सडक के किनारे प्रशांत त्रिपाठी के निर्माणाधीन मकान में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। शव ईंट के ढेर से ढका हुआ है। काफी बदबू आ रही है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम करते हुए विवेचना प्रारंभ थी विवेचना के दौरान पाया गया कि शव काफी सड़ गल चुका था, पहचान नहीं आ पा रहा है। विवेचना में प्रथम दृष्टया संदेहास्पद मौत होना पाये जाने से मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया, जिसमें महिला की मृत्यु गर्दन में चोट लगने के कारण हुई है। मृतिका के पहचान हेतु हयुमरस बोन, साडी पेटीकोट स्कार्प व अन्य चीजे जब्त की गई है।

घटना स्थल के आस पास में लगे सीसीटीव्ही फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदेही आरोपी विष्णु गिरी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया गया।

संदेही ने बताया कि मै और सेवन्ती निवासी सलेयाडीह घोघरा थाना बतौली हा.मु. चांदनी चौक अम्बिकापुर साथ में लेबर रेजा का काम करते थे। आरोपी विष्णु ने मृतिका का रूपये रख लिया था जिसे वापस मांगने की बात पर दोनों में झगड़ा हो रहा था। रुपये वापस दिलाने के नाम पर आरोपी मायापुर से जनपद पारा उसे ले जा रहा था उसी दौरान आरोपी ने रास्ते में निर्माणाधीन मकान में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव को गड्डे में डालकर उपर से प्लाई व ईंट के टुकड़े से ढक दिया था। आरोपी द्वारा ईंट व लात से मारकर हत्या करना बताया है।

आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना स्वीकार करने व अपराध सिद्ध पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news