सरगुजा

नेशनल लोक अदालत 14 को
13-May-2022 3:14 PM
नेशनल लोक अदालत 14 को

अम्बिकापुर,13 मई। देश के साथ-साथ सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में 14 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आयोजित लोक अदालत का लाभ उठाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित जिंदल ने बताया है कि जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के लिए 12 खंडपीठ का गठन किया गया है। जिसमें खंडपीठ क्रमांक 1 में जिला सत्र न्यायाधीश राकेश बिहारी घोरे, खंडपीठ क्रमांक 2 में प्रधान न्यायाधीश धनेश्वरी सिदार, खंडपीठ क्रमांक 3 में अपर जिला सत्र न्यायाधीश  नीलिमा बघेल, खंडपीठ क्रमांक 4 में स्थायी लोक अदालत की चेयरमेन उर्मिला गुप्ता, खंडपीठ क्रमांक 5 में अपर जिला सत्र न्यायाधीश मनोज ठाकुर, खंडपीठ क्रमांक 6 में अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्रीनिवास तिवारी, खंडपीठ क्रमांक में 7 अपर जिला सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश जायसवाल, खंडपीठ क्रमांक 8 में सीजेएम श्री नरेन्द्र कुमार, खंडपीठ क्रमांक 9 व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सुश्री खिलेश्वरी सिन्हा, खंडपीठ क्रमांक 10 में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश सुश्री श्वेता गोस्वामी, खंडपीठ क्रमांक 11 द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश सुश्री प्रिया रजक तथा खंडपीठ क्रमांक 12 में तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कु0 आकांक्षा सक्सेना मनोनित हैं।

तहसील सीतापुर में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्री सुरेश टोप्पो का गठन किया गया है। लोक प्राधिकरण के सचिव ने कहा है कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण होता है। पक्षकारों के मध्य संबंध मधुर रहते है, लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा करने से न्याय शुल्क रकम वापस होती है। इसलिए लोक अदालत का लाभ उठाना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news