रायपुर

विजयवाड़ा में होता है बघेल- गहलोत का दुग्धाभिषेक
16-May-2022 5:52 PM
 विजयवाड़ा में होता है बघेल- गहलोत का दुग्धाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मई। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के बाद से अन्य राज्यों में भी कर्मचारी संघ अपनी सरकारों पर दबाव बनाए हुए हैं। इन दिनों आंध्रप्रदेश के कर्मचारी संगठन राजधानी विजयवाड़ा में प्रदर्शनरत है। दरअसल एपी सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए गांरटीड पेंशन स्कीम की घोषणा की है। कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। इस योजना में सरकार ने यह गारंटी दी है कि रिटायरमेंट के बाद जीवन पर्यांत 18 हजार रूपए हर माह पेंशन देगी।

कर्मचारियों का कहना है कि 20-25 और 30 के बाद रिटायर होने पर उस दौर की महंॅगाई में 18 हजार का स्थायी पेंशन ठीक नही है। हमें गारंटीड पेंशन स्कीम नही पुरानी पेंशन स्कीम चाहिए। जैसा छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकारों ने लागू किया है। एपी कर्मचारी संघ अपने धरना स्थल पर भूपेश बघेल,अशोक गहलोत की तस्वीर लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान वे दोनों के जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए तस्वीर का दुग्धाभिषेक भी करते हैं। ऐसा पिछले एक सप्ताह से चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news