रायपुर

आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों को भी कोषालय से दिया जाए वेतन-संघ
16-May-2022 6:53 PM
आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों को भी कोषालय से दिया जाए वेतन-संघ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मई। छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का वेतन कोषालय के माध्यम से भुगतान करने की मांग की है। संघ की वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

संघ के प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा  की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इसमें उन्होंने संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ प्रमुख संगठन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है और इसमें सभी सदस्यों की भूमिका सराहनीय है। संगठन को अंतिम छोर तक पहुंचाते हुए प्रत्येक जिले और विकासखंड में पदाधिकारी बनाकर संगठनात्मक गतिविधियों को गति प्रदान करें साथ ही जो पदाधिकारी केवल पद लेकर निष्क्रिय हो गए हैं उनके स्थान पर सक्रिय व्यक्तियों को जवाबदारी दी जाए। नियमित बैठक करने का भी सुझाव दिया गया। विकासखंड और जिला स्तर पर यदि कोई समस्या है तो उसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी और सँयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंपा जाए उसकी सूचना प्रांतीय कार्यालय को भी दी जाए। कोई भी समस्या सीधे प्रांत को अवगत न कराएं जिले के माध्यम से ही सूचना  प्रांतीय कार्यकारिणी को देवें। प्राचार्य पदोन्नति प्रक्रिया पर वर्तमान में  न्यायालय में मामला विचाराधीन है ऐसे में मांग की गई कि पदोन्नति प्रक्रिया जारी रखा जाए  गोपनीय चरित्रावली का संकलन परीक्षण और फिर पात्र  व्याख्याताओं का नाम डीपीसी के लिए भेजा जाए और जैसे ही कोर्ट से मामला का निराकरण होता है तत्काल पदोन्नति आदेश जारी किया जाए। इस संबंध में भी विभाग और शासन से अपील करने का निर्णय लिया गया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में  निर्णय लिया गया कि वर्तमान में इन  विद्यालय में  हिंदी माध्यम के छात्रों की प्रवेश  बंद हो गई है इसे पुन: प्रारंभ की जाए। पालियों में विद्यालय का संचालन किया जाए।  इन विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफ का वेतन कोषालय के माध्यम से देने की मांग करेगा। इस बैठक में  राकेश शर्मा , राजीव वर्मा,  अभय मिश्रा,जितेंद्र शुक्ला, लखन लाल साहू , गोर्वधन झा  रामचन्द्र नामदेव , नरेन्द पर्वत ,  नीरज वर्मा, सजय चन्द्राकर, वेद राम पात्रे , प्रदीप शर्मा ,  रमाकांत पांडे , सुरेश चंद्र अवस्थी ,  अरुण साहू ,  राजेश पांडे , अनंत कुमार साहू , अरुण साहू , रविशंकर सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news