सरगुजा

लाखों के ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
16-May-2022 8:05 PM
लाखों के ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

झारखंड से खरीदकर ला रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 मई।
आज सुबह गढ़वा झारखंड से ब्राउन शुगर खरीदकर अंबिकापुर में बिक्री करने लाते पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि वह स्कॉर्पियो से ब्राउन शुगर ला रहा था। यह भी बताया गया कि पहले भी वह पकड़ा जा चुका है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत  6 लाख  आंकी गई है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जारी है। नशे के कारोबारियों व नशेडिय़ों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम बनाकर नशे के क्षेत्र में धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें थाना कोतवाली अम्बिकापुर पुलिस द्वारा सोमवार सुबह संयुक्त रूप से टीम बनाकर नशेडिय़ों पर कार्रवाई करने के लिए शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर व पतासाजी की जा रही थी। सूचना पर रामानुजगंज मार्ग में खनिज बैरियर के पास पुलिस जांच-पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान केदारपुर निवासी आरोपी लक्की सरदार उर्फ सरबजीत सिंह (31) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि वह गढ़वा झारखण्ड से स्कॉर्पियो क्रमांक सी.जी. 12 और 9977 से ब्राउन शुगर खरीद कर बेचने अम्बिकापुर आ रहा था। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 30 ग्राम: कुल कीमती 6 लाख रुपये का जब्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news