सरगुजा

संत गहिरा गुरु विवि में अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी आज
16-May-2022 8:09 PM
संत गहिरा गुरु विवि में अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी आज

अंबिकापुर,16 मई। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अंबिकापुर के जनसम्पर्क विभाग और प्रयोजनमूलक हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में देवर्षि नारद जयंती-पत्रकार दिवस के उपलक्ष्य में ‘भारतीय स्वातंत्र्य समर में हिंदी पत्रकारिता का प्रदेय’ विषयक ऑनलाइन माध्यम से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन 17 मई को मध्याह्न 12 बजे विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में किया गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक सिंह, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पत्रकार, संपादक एवं भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य प्रो. बलदेवराज गुप्त, संगोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे।

संगोष्ठी में नेहरू ग्राम भारती, प्रयागराज और दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, चेन्नै के पूर्व कुलपति प्रो. राममोहन पाठक, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

इस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में इंडोलाजी विभाग, सोफिया विश्वविद्यालय, बुल्गारिया (यूरोप) के अतिथि प्रोफेसर डॉ. आनंदवर्धन, बीजवक्ता के रूप में अपने सारगर्भित उद्बोधन देंगे। इस संगोष्ठी के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलसचिव बिनोद कुमार एक्का हैं। इस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के संयोजक विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एवं प्रयोजनमूलक हिंदी के विभागाध्यक्ष- डॉ. राजकुमार उपाध्याय मणि हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news