महासमुन्द

राष्ट्रीय एकता शिविर झारखंड के लिए रोशनी, मुस्कान और नूरी का चयन
17-May-2022 2:35 PM
राष्ट्रीय एकता शिविर झारखंड के लिए रोशनी, मुस्कान और नूरी का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 मई।
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय निदेशालय पटना को राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजन की स्वीकृति एवं क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशानुसार आरका जैन विश्वविद्यालय जमशेदपुर टाटानगर झारखंड में राष्ट्रीय एकता शिविर कल 18 मई से 24 मई तक आयोजित है।  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर में राज्य की कला और संस्कृति की प्रस्तुति दी जाती है।

डॉक्टर मालती तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की कुमारी रोशनी राजपूत बी ए तृतीय वर्ष, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद की कुमारी मुस्कान साहू बीएससी तृतीय वर्ष और शासकीय खेल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा की कुमारी नूरी खान बीएससी द्वितीय वर्ष का चयन झारखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता शिविर हेतु किया गया है।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय एकता शिविर में स्वयंसेवक दैनिक दिनचर्या समय सारणी का पालन करते हैं जिसके अंतर्गत प्रात: 4 बजे जागरण से लेकर रात्रि कालीन संस्कृतिक संध्या में स्वयंसेवक सहभागिता करते हैं। प्रत्येक दैनिक दिनचर्या में प्रभात फेरी, योग, श्रमदान, मंच सज्जा, मंच संचालन, बौद्धिक सत्र, देसी खेलकूद और सांस्कृतिक जागरूकता प्रस्तुतीकरण स्वयंसेवकों द्वारा किया जाता है। यह सभी कार्य प्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया जाता है।

डॉ ज्योति पांडेय, प्राचार्य महाविद्यालय महासमुंद,डॉ रमेश देवांगन प्राचार्य कन्या महाविद्यालय महासमुंद और वी एस ठाकुर प्राचार्य कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा, डॉक्टर मालती, अजय कुमार राजा, राजेश्वरी सोनी, डॉ. ओ पी मरावी, डॉक्टर सरस्वती वर्मा समेत समस्त कार्यक्रम अधिकारियों ने तीनों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news