रायपुर

सामाजिक बहिष्कार,के मामले में कठोर कार्यवाही हो. डॉ दिनेश मिश्र
17-May-2022 6:51 PM
 सामाजिक बहिष्कार,के मामले में कठोर कार्यवाही हो. डॉ दिनेश मिश्र

रायपुर। कोरबा जिले के राताखार से सामाजिक बहिष्कार की एक घटना सामने आई है, जिसमें एक परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है ।डॉ दिनेश मिश्र  ने गृह मंत्री  को पत्र लिखकर परिवार को न्याय दिलाने की एवं शासन से सामाजिक बहिष्कार के विरोध में एक सक्षम कानून बनाने की मांग की है 

डॉ दिनेश मिश्र ने बताया कोरबा के राताखार क्षेत्र में रहने वाले कहरा परिवार वह समाज ने बहिष्कृत कर रखा है । इसके कारण कई प्रकार की समस्याएं पेश आ रही है। परिवार के सदस्यों ने इस मामले को लेकर शिकायत की,पर अब तक परिवार को कोई राहत नहीं मिल पाई है.

डॉ दिनेश मिश्र ने जानकारी दी कि कोतवाली पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले राताखार क्षेत्र में गीता कहरा और उसके परिवार का  समाज के द्वारा बिना किसी उचित कारण के कुछ महीने पहले बहिष्कृत कर दिया। गीता ने बताया  कि स्थानीय स्तर पर  शिकायत करने पर कहा गया  कि बहिष्कार समाप्त कर दिया गया है लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।  समाज द्वारा अब नई शर्त रखी जा रही है कि जुर्माना दिया जावे और सभी सदस्यों के पैर छूकर माफी मांगी जाए .
 
डॉ. मिश्र ने आगे ·कहा कि सामाजिक बहिष्कार
 के कारण विभिन्न स्थानों से आत्महत्या, हत्या, प्रताडऩा व पलायन की खबरें लगातार  आती रहती है। इस संबंध में अब तक कोई सक्षम कानून नहीं बन पाया है इसलिए ऐसे मामलों में कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पाती है न ही रोकथाम का कोई प्रयास होता है। 

इस संबंध में सरकार सामाजिक· बहिष्कार प्रतिषेध अधिनियम को आगामी विधानसभा सत्र में सामाजिक बहिष्कार के संबंध में सक्षम ·कानून बनाने के लिए पहल करें ताकि अनेक प्रताडि़तों को न्याय मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news