रायपुर

तापमान गिरा लेकिन उमस बढ़ी, लोग परेशान
17-May-2022 8:48 PM
तापमान गिरा लेकिन उमस बढ़ी, लोग परेशान

यह कोई विशेष प्रजाति का विदेशी पेड़ नहीं है बल्कि देश प्रदेश में होने वाला अशोक का हरा भरा पेड़ है। राजधानी के गौरव पथ के बगीचे में खड़े ये पेड़ 42-44 डिग्री तपिश में झुलस गए हैं।

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मई। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दक्षिण से आने वाली नम हवाओं के चलते प्रदेश के कई शहरों के तपतान में गिरावट दर्ज की गई है।  लेकिन उमस बढऩे से लोग परेशान हैं।वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभवना जताई है। साथ ही यह भी कहा है कि कुछ जिलों में गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम से आने वाली हवा का दबाव कम हो रहा है और दक्षिण से आने वाले नमी युक्त अपेक्षाकृत ठंडी हवा का दबाव बढ़ रहा है, जिसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में बदलाव के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। दूसरी ओर खबर आ रही है कि बिलासपुर जिले के कई हिस्सों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। बादल छाए रहने के चलते अब ये संभावना जताई जा रही है कि कभी भी बारिश हो सकती है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर लगातार जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने बीते दिनों प्रदेश के 19 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news