सरगुजा

जन-चौपाल में दिव्यांग अंजलि को मिला रोजगार
17-May-2022 8:54 PM
जन-चौपाल में दिव्यांग अंजलि को मिला रोजगार

कलेक्टर व एसपी ने सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 मई।
कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्या सुनी। कलेक्टर ने इस दौरान लोगों से प्राप्त समस्या और मांगों से संबंधित 62 आवेदन का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनचौपाल में अम्बिकापुर के गोधानपुर निवासी दिव्यांग सुश्री अंजलि सिन्हा ने शत प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्रदान करने और आजीविका के लिए रोजगार दिलाने की मांग की। कलेक्टर श्री झा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंजलि पूरी तरह से चलने में असमर्थ है ऐसे में पुन: मेडिकल जांच कराकर 80 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र नाएँ। उन्होंने अंजलि को शॉपिंग मॉल में बिलिंग काउंटर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए  रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसी प्रकार ग्राम कोसिमा के 75 वर्षीय बुजुर्ग खिरू राम ने अपने इलाज के लिए राशि की व्यवस्था शासन की योजनाओं के तहत उपलब्ध कराने की मांग की। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खिरू राम एवं उसके परिवार को लिए आयुष्मान कार्ड बनाने तथा शासन के  योजना अंतर्गत इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जन चौपाल में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news