रायपुर

एडहॉक डाक अधीक्षकों से चल रहे सरगुजा, बिलासपुर,बस्तर संभाग
19-May-2022 5:44 PM
एडहॉक डाक अधीक्षकों से चल रहे सरगुजा, बिलासपुर,बस्तर संभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 मई। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के तीन बड़े अहम डाक संभाब इन दिनों एडहॉक अफसरों के भरोसे चल रहा हैइस वजह से इन संभाबों के अफसर पोस्टल बिजनेस बढ़ाने के बजाय कर्मचारियों के प्रकरणों में उलझे हुए हैं।

छत्तीसगढ़ पीएमजी सर्किल में छ: डाक संभाग आते हैं। इनमें से तीन संभाग सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर में प्रभारी डाक अधीक्षक तैनात है। क्लास-2 के जूनियर अफसरों को पदस्त किया गया है। इनमें से सरगुजा डाक संभाग तो कुछ माह पहले ही गठित किया गया है। इसके लिए रेडीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का बड़ा दबाव था। सरगुजा में श्री गुमास्ता की तरह बिलासपुर में एचआर साहू,बस्तर में आर पी वर्मा सहायक एसपी हैं। रायगढ़,रायपुर,दूर्ग डाक संभाग में नियमित वरिष्ठ एसएसपी कार्यरत हैं। हालांकि रायपुर प्रधान डाकघर के वरिष्ठ फेस्ट मास्टर एचएन शर्मा भी प्रभार वाद के तहत रायपुर शहर की डाक व्यवस्था सम्हाले हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि क्लास-2 वर्ग के इन पदों की पूत्रि के लिए विभागीय पदोन्न्ति परिक्षा हो चुकी है। एक-डेढ़ वर्ष पहले हुई इस परिक्षा के नतीजे अब तक जारी नही किए जा सके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news