सरगुजा

स्वर्णकार समाज ने मेधावी छात्र अनुराग को किया सम्मानित
19-May-2022 9:37 PM
स्वर्णकार समाज ने मेधावी छात्र अनुराग को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,19 मई।
स्वर्णकार समाज की ओर से मेधावी छात्र अनुराग सोनी पिता संजय सोनी के सम्मान में मां महामाया मंदिर में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया। सीजी 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95 फीसदी अंक पाकर पूरे सरगुजा जिला में पहला स्थान पर आने पर छात्र को सम्मानित किया गया।

प्रतिभाशाली सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के अध्यक्ष इंद्रदेव सोनी एवं नीलम सोनी, रचना सोनी ने दीप जलाकर किया। इस दौरान सीजी 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनुराग सोनी पिता संजय सोनी को सम्मानित किया गया। आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल आने जाने के लिए पुरस्कार साइकिल, प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं आश्वासन दिया कि अनुराग सोनी के आगे की पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी आने पर समाज के लोग साथ देंगे और उसे मन लगाकर पढऩे को कहा।

स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान उन्हें बधाई दी। अनुराग की माता के निधन होने पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

समाज के अध्यक्ष इंद्रदेव सोनी व संचालन नीलम सोनी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिशचंद सोनी, रंजन सोनी,प्रदीप सोनी, राकेश सोनी (बाबू) का विशेष योगदान रहा तथा वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नाथ सोनी, शिवशंकर सोनी, इंद्रदेव सोनी, हरिशचंद सोनी, रंजन सोनी, प्रदीप सोनी, अनंत देव सोनी, संजीत सोनी, धर्मदेव सोनी, शरद सोनी, निशांत सोनी, नारायण सोनी, संतोष सोनी, ब्रह्मदेव सोनी, भोलू सोनी, राकेश सोनी, नीरज सोनी, धीरज सोनी का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news