महासमुन्द

नपा में लगातार भ्रष्टाचार व अनियमितता चरम पर-नपा उपाध्यक्ष
21-May-2022 3:41 PM
नपा में लगातार भ्रष्टाचार व अनियमितता चरम पर-नपा उपाध्यक्ष

कहा-मुख्य  नपा अधिकारी अपने निजी वाहन में पालिका मद से डीजल डलवाते हैं

महासमुंद, 21 मई। महासमुंद नगर पालिका में लगातार भ्रष्टाचार व अनियमितता अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है। यहां के अधिकारी निरंकुश होकर बेलगाम हो गए हैं और जिला प्रशासन का भी नियंत्रण नहीं है। पूरा तंत्र सरकार की छवि को धूमिल करने में आमादा है। जिसका ताजा उदाहरण 19 मई को देखने में आया कि उस दिन समय लगभग 10 बजे प्रात: पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप में मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी अपने निजी वाहन में 20 लीटर डीजल नगरपालिका मद से डलवाते मिले। उक्त बातें पालिका के उप अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने विज्ञप्ति के माध्यम से कही है।

उन्होंने कहा है कि पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारी राजेश उक्त वाहन को चलाते हैं। उस वाहन में पेट्रोल डलवाने के बाद नपा के ट्रैक्टर वाहन के लिए शासकीय डीजल की पर्ची वाहन प्रभारी जारी किया गया, जबकि उक्त डीजल पर्ची में 20 लीटर डीजल मुख्य नपा अधिकारी के निजी वाहन में डलवाया गया। जिस वाहन के लिए पर्ची बनी थीस वह वाहन पुराने एस डी एम बंगला में खड़ी थी।

इनका कहना है कि पालिका में नवीन कार्यकाल के प्रारंभ से ही डीजल पर भ्रष्टाचार का खेला हो रहा है जिसकी जांच किए जाने पर बड़ी अनिमियता का खुलासा हो सकता है। पालिका के वाहन प्रभारी श्री बंजारी से उक्ताशय की जानकारी पूछने पर उनके द्वारा सीएमओ के निर्देश पर डीजल डलवाना बताया गया है।

श्री चंद्राकर के मुताबिक ठीक इसी तरह पिटियाझर वार्ड 12 में गौठान निर्माण में भारी अनियमितता की गई है। हवा अंधड़ आने  पर निर्माण उखड़ जाता है उसे फिर बनाया जाता है। वहा लगभग 9 लाख रुपए व्यय भुगतान किया जा चुका है और आज पर्यन्त उदघाटन लोकार्पण नहीं किया गया है।

इसी तरह संजय कानन के पास निर्माणाधीन मंगलम भवन में बीचों बीच डिवाइडर निर्माण एवम पौधों के लिए घेरा निर्माण में ईंट का उपयोग किया जा रहा है जो कि प्रदेश में कहीं भी ऐसा निर्माण नहीं है और उक्त कार्य स्टीमेट के विपरीत है। श्री चंद्राकर ने कहा कि सीएमओ से स्टीमेट की मूल प्रति दिखाने के लिए कहा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए स्टीमेट को रिवाइज करने के लिए भेजा जाना बताया। इससे प्रमाणित है कि भ्रष्टाचार को दबाने के लिए जानबूझकर फाइल गायब कर दिया जाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि सीएमओ व जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत विपक्ष से सांठगांठ कर सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही है। मुख्यमंत्री के जिला महासमुंद के प्रवास पर उनके समक्ष इसकी सम्पूर्ण जानकारी देकर उनके संज्ञान में लाया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news