सरगुजा

आर्मी अफसर बनकर ऑनलाईन ठगी, राजस्थान से 2 गिरफ्तार
21-May-2022 9:05 PM
आर्मी अफसर बनकर ऑनलाईन ठगी, राजस्थान से 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,21 मई।
आर्मी का फर्जी अधिकारी बनकर मकान किराए पर लेने की बात कहते हुए बैंक डिटेल मांग कर करीब ढाई लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को अम्बिकापुर पुलिस ने भरतपुर, राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी की हुई रकम भी बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल 2022 को अम्बिकापुर दरीपारा निवासी ईला शर्मा (48) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपना फ्लैट जो रेखांकन कॉलोनी में है, जिसे किराये में देने के लिए ओएलएक्स में विज्ञापन दिया गया था। जिस पर रणदीप सिंह नामक व्यक्ति जो अपने आप को आर्मी का नायब सूबेदार होना बताया, किराये पर मकान लेने के लिए तैयार हो गया और नेट बैंकिंग के माध्यम से किराये का पैसा अदा करने के लिए बैंक डिटेल मांगा। प्रार्थिया द्वारा स्वयं का व अपने पिता का बैंक एकाउण्ट डिटेल किराये का अग्रिम पैसा देने के लिए व्हाटसअप द्वारा भेज दिया गया, जिसके बाद प्रार्थिया के बैंक एकाउण्ट से 21 अप्रैल 2022 को 145905 रूपये व 22 अप्रैल 2022 को 97579 रूपये एवं पिता के एकाउण्ट से 4900 रूपये, इस प्रकार कुल 2,43,484 रूपये की ऑनलाईन ठगी कर लिया गया।
पुलिस रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा  भावना गुप्ता द्वारा इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में सायबर सेल व थाना अम्बिकापुर का संयुक्त विशेष टीम भरतपुर, राजस्थान रवाना किया गया। विशेष टीम से प्राप्त जानकारी एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपी आसिन (23) एवं रीजवान खान (26) को भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

पुलिस को उक्त दोनों ने बताया कि ओ एल एक्स के माध्यम से मकान किराये पर लेने के नाम पर आर्मी का फर्जी अधिकारी बनकर अम्बिकापुर की महिला से बातचीत कर 243484 रूपये की ऑनलाईन ठगी किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सोशल मिडिया प्लेटफार्म से आर्मी / पुलिस अधिकारी / कर्मचारी का विडियो, फोटो एवं अन्य दस्तावेज डाउनलोड व एडिट कर फर्जीवाड़े में इसका इस्तेमाल करते थे ताकि पीडि़त को पूर्णत: अपने झासे में लिया जा सके। आरोपियों से ठगी की रकम रूपये दो लाख चालिस हजार एवं 3 नग मोबाईल बरामद कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news