रायपुर

चोरी का सामान खरीदने वाले कबाडिय़ों को घेरा पुलिस ने
22-May-2022 6:19 PM
चोरी का सामान खरीदने वाले कबाडिय़ों को घेरा पुलिस ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। शहर पुलिस ने रविवार सुबह-सुबह कबाडिय़ों के ठिकानों को घेरा। पुलिस को संदेह है कि कबाडिय़ों ने बीते दिनों चोरी गए कई सामान खरीदे हैं। थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 11 टीमों ने 20 कबाडिय़ों के यहां जांच की। कुछ ने अपने सामान के बिल भी पेश किए। लगभग 12 कबाडिय़ों के यहां पाए गए संदेहास्पद सामानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उरला, खमतराई, सिलतरा, कबीरनगर, आमानाका क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई।

बुजुर्ग को ट्रक बिक्री के नाम पर ठगी और मारपीट करने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

कबाड़ कारोबार की आड़ में एक बुजुर्ग से धोखाधड़ी और गाड़ी हड़पने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को राजेंद्र नगर थाना में आरोपी कबाड़ी आमिर खान के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। धोखाधड़ी और उगाही के मामले में उसे गिरफ्तार किया। बताया गया आरोपी ने वाहन खरीदने बिक्री का भरोसा दिला कर प्रार्थी से संपर्क किया था। रायपुर आने के बाद फर्जी दस्तावेज देकर बुजुर्ग से पैसे वसूल कर लिए और इसके बाद अपने ऑफिस बुलाकर धमकी चमकी और मारपीट की। थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश चल रही थी। मुखबीर लगाकर पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news