महासमुन्द

सीएम निवास घेराव में आप के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
23-May-2022 2:45 PM
सीएम निवास घेराव में आप  के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 मई।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आम आदमी पार्टी छग के आव्हान पर एवं प्रदेश प्रभारी संजीव झा तथा प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में महासमुंद जिले के सैकडों कार्यकर्ता हसदेव अरण्य को बचाने के लिए मुख्यमंत्री निवास घेराव के कार्यक्रम में शामिल हुए।

जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि उनकी पार्टी आदिवासियों के साथ खडे रहेंगे और कोयला खदान नहीं खुलने देंगे। हसदेव के जंगल को बचायेंगे। उनका कहना है कि कांग्रेस की दोगली नीति है कि आज हसदेव में अडानी ग्रुप ने सैकड़ों पेड़ों को काट दिया। आम आदमी पार्टी ने बघेल सरकार को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि जल, जंगल, जमीन की लडाई में आप पार्टी आदिवासियों के साथ मिलकर इस लडाई को आगे तब तक जारी रखेंगी, जब तक हसदेव में खनन की अनुमति नहीं रोकी जावेंगी।

मुख्यमंत्री निवास घेराव के कार्यक्रम में महासमुंद जिले से भूपेन्द्र चन्द्राकर, संजय यादव, संतोष चन्द्राकर, अभिषेक जैन, शकील खान, जयप्रकाश मिरी, ईश्वर भारद्वाज, गोपाल दास वैष्णव, कोमल सिंग खुशरो, मधु यादव, गौतम नेताम, छत्तर सिंग, भुनेश्वर साहू, सादराम खडिया, योगेश राणा, जयप्रकाश मिश्रा, टीकम राणा, मो हजरूद्दीन, पुनाराम निषाद, श्रवण ध्रुव, मिनाक्षी ठाकुर, भूषण सिन्हा, भीखम साहू, हेमलाल साहू, आंनद राम यादव, परसराम पटेल, कुलेश्वर पटेल आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news