सरगुजा

बच्चों के सर्जन 29 को अंबिकापुर में
23-May-2022 9:45 PM
बच्चों के सर्जन 29 को अंबिकापुर में

अम्बिकापुर,23 मई। संजीवनी मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल,न्यू बस स्टैंड, गौरवपथ, अंबिकापुर एवं अष्टविनायक हॉस्पिटल, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में सरगुजा संभाग में पहली बार पीडियाट्रिक सर्जन अपनी सेवाएं देंगे। छत्तीसगढ़ के जाने माने बच्चों के सर्जन डॉ. रितेश रंजन एमसीएच आगामी 29 मई को प्रात: 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बच्चों में होने वाले विभिन्न सर्जिकल समस्याओं के परामर्श एवं निदान के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह पहली बार हो रहा है कि पीडियाट्रिक सर्जन अंबिकापुर में पधार रहे हैं।

संजीवनी मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल,न्यू बस स्टैंड , गौरवपथ, अंबिकापुर के प्रयास से यह संभव हो पाया है क्योंकि हॉस्पिटल का मानना है कि बच्चों में पाई जाने वाली कुछ सर्जिकल बीमारियां जैसे मलद्वार के विकार , वृषण में गोटी ऊपर होना , कंजेनिटल हर्निया , कंजेनिटल हाइड्रोसील, किडनी में सूजन / पानी , अंतडिय़ों की बीमारी, लिवर , पुराना कब्ज, मूत्र नलिका गलत जगह होना इत्यादि के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर से ही इलाज होना चाहिए।

डॉ. रितेश रंजन रायपुर से एक दिवसीय प्रवास पर 29 मई को अंबिकापुर में होंगे तथा बच्चों की जांच एवं इलाज करेंगे। इन बीमारियों के लिए बड़े शहरों के तरफ जाने की जरूरत नहीं और अपने शहर अंबिकापुर में ही सुपरस्पेशलिसट डॉक्टर से परामर्श एवं मार्गदर्शन ले सकते हैं। अधिक जानकारी एंव पंजीयन हेतु 9424249561,7987225800 पर संपर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news