महासमुन्द

खेत में मिला कंकाल, बेटे ने की पहचान
24-May-2022 2:43 PM
खेत में मिला कंकाल, बेटे ने की पहचान

मौत के कारणों का पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 मई।
महासमुंद जिले के सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम सल्डीह स्थित खेत में कल एक नर कंकाल मिला है। इस कंकाल की पहचान उसके बेटे ने की है। पुलिस का कहना है कि कल सुबह खेत में धान काटने गए सल्डीह के ग्रामीणों ने नरकंकाल मिलने की सूचना थाने में दी। गांव वालों ने उस कंकाल को पहचानने में अनभिज्ञता जाहिर की।

पुलिस ने उक्त नर कंकाल के संबंध में आसपास के गांव में पूछताछ की तो पता चला कि मृतक पास में लगे ग्राम बनडबरी शंकरटुकड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव के पीएम के बाद कंकाल परिजनों को सौंप दी।
पुलिस के अनुसार मृतक 5 मई से बिना किसी को बताए घर से निकला था। जहां शव मिला है, वह सल्डीह गांव का आउटर है। वहीं विरेन्द्र प्रधान के खेत में मिले नर कंकाल की पहचान लाभो बघेल 55 साल के रूप में उसके बेटे वृंदावन पटेल ने की। वृंदावन पटेल ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से उसके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। बीते 5 मई को बिना बताए घर से निकल गए थे। सोमवार सुबह सल्डीह के ग्रामीणों ने बताया कि नर कंकाल मिला है। इसके बाद आकर देखा तो मेरे पिता थे। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक की मौत कब और कैसे हुई है, इसके संबंध में पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।

गांव वालों ने पुलिस को बताया है कि जब कटाई करने गए तो खेत में कंकाल पड़ा है उससे भयंकर बदबू आ रही है। पिछले कुछ दिनों से यहां बदबू आ रही थी, लेकिन ग्रामीण मवेशी के मरने का अंदेशा होने से देखने नहीं जा रहे थे। कल सुबह धान काटने के लिए हार्वेस्टर मशीन लेकर ग्रामीण खेत की ओर गए तब कंकाल पर नजर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news